मीरजापुर। पक्के घर का सपना संजोए लोगों की उम्मीदें सरकार पूरी करेगी। जिले में पक्के घर से वंचित लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवास प्लस परियोजना के तहत सोमवार से सर्वे शुरू किया गया है। अभियान के तहत पंचायत सचिव पात्र लाभार्थी का चयन करेंगे।
अभी तक सक्रिय नहीं हुआ वेबसाइट
परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर ने बताया कि आवास प्लस योजना के तहत सर्वे के लिए वेबसाइट अभी सक्रिय नहीं हुई है। हालांकि पंचायत सचिव द्वारा ऑफलाइन सर्वे शुरू कर दिया गया है। जिसे बाद में वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
योजना में शामिल होने के लिए पात्र लाभार्थी अपने पंचायत संचिव से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं। पात्रता की जांच के बाद लाभार्थी का नाम आवास प्लस सूची में शामिल किया जाएगा।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड बैंक पासबुक मनरेगा जॉबकार्ड
ये होंगे अपात्र
नए नियम के तहत तीन और चार पहिया वाहन स्वामी, तीन व चार पहिया कृषि यंत्र स्वामी, 50 हजार अथवा उससे ऊपर के किसान क्रेडिट कार्डधारक, पंजीकृत गैर कृषि उद्यमी अपात्र होंगे। परिवार का कोई सदस्य 15 हजार रुपए प्रति माह से अधिक कमाता हो। आयकरदाता, प्रोफेशनल टैक्स दाता, 2.5 एकड़ अथवा पांच एकड़ या अधिक असंचित भूमि के स्वामी भी आवास के लिए अपात्र होंगे।
लाभार्थी को मिलेगा ये लाभ
1.20 लाख की आर्थिक सहायता निर्माण में मनरेगा के तहत 90-95 श्रम दिवस की मजदूरी शौचालय निर्माण के लिए वित्तीय सहायता बिजली, एलपीजी गैस, पानी कनेक्शन में प्राथमिकता दी जाएगी
वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक 58,610 पंजीकृत आवेदक
22,780 आवेदक मिले अपात्र 773 अपात्र मिले आवास देने की प्रक्रिया के दौरान 34,871 लोगों को जांच के बाद स्वीकृत किया गया आवास