देश दुनिया

सरकार ने घटाया सीमेंट पर GST, 28% से 18% हुआ टैक्स Cement GST Rate Cut 2025

सरकार ने घर बनाने की योजना बना रहे लोगों और बिल्डरों को बड़ी खुशखबरी दी है। 22 सितंबर 2025 से सीमेंट पर लगने वाला जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद सीमेंट की कीमतों में करीब 10% तक की कमी की उम्मीद है, जिससे घर बनाने की लागत काफी हद तक कम होगी। यह कदम खासकर निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए राहत भरा साबित होगा।

कीमतों पर सीधा असर और संभावित बचत

जीएसटी दरों में कटौती के बाद सीमेंट की एक बोरी की कीमत में औसतन 40 से 50 रुपये तक की गिरावट आ सकती है। अभी तक अंबुजा, एसीसी और अल्ट्राटेक जैसे ब्रांड्स की एक बोरी सीमेंट करीब 425 रुपये में मिलती थी, जो घटकर 375 से 385 रुपये तक आने की संभावना है। इसका फायदा सिर्फ घर बनाने वालों को ही नहीं, बल्कि सड़क, पुल और सरकारी इमारतों जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स को भी मिलेगा।

सीमेंट आपूर्ति और उद्योग पर असर

हिमाचल प्रदेश के दाड़लाघाट और बागा में स्थित सीमेंट फैक्ट्रियां देशभर में सीमेंट की आपूर्ति करती हैं। जीएसटी घटने के बाद इन प्लांट्स से निकलने वाला सीमेंट सस्ता होगा, जिससे पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर तक के उपभोक्ताओं और बिल्डर्स को सीधा लाभ मिलेगा। निर्माण लागत में कमी आने से प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं को भी गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

दाम स्थिर रखना कंपनियों की जिम्मेदारी

विशेषज्ञों का कहना है कि टैक्स कटौती से वास्तविक राहत तभी मिलेगी जब सीमेंट कंपनियां बार-बार दाम न बढ़ाएं। पिछले कुछ महीनों में बड़ी कंपनियों ने प्रति बोरी 5 से 10 रुपये तक दाम बढ़ाए थे, जिससे उपभोक्ताओं की बचत पर असर पड़ा। अगर कंपनियां दाम स्थिर रखती हैं, तो घर बनाने वालों को लाखों रुपये की बचत होगी और निर्माण की रफ्तार भी तेज होगी।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button