देश दुनिया

GST Council Decision: नमकीन, दवाएं सस्ती… क्या-क्या चीजें हुईं महंगी? जानिए एक-एक बड़ी बात

सोमवार को हुई जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 54वीं बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और इन पर फैसले लिए गए. कुछ सामानों पर जीएसटी दरों (GST Rates) में कटौती की गई है, तो कहीं बोझ बढ़ाया गया है. इस बीच नजर डालें कि क्या-क्या सस्ता हुआ है, तो इस लिस्ट में कैंसर की दवाओं से लेकर नमकीन तक शामिल है. हालांकि, कुछ बड़े मुद्दे ऐसे भी रहे जिन पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका. आइए 10 पॉइंट में समझते हैं काउंसिल के बड़े फैसले 

इंश्योरेंस पर सहमति, लेकिन ये मामला अटका
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) के नेतृत्व में आयोजित हुई जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में जिन सबसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें 2000 रुपये तक के ऑनलाइन ट्रांजैक्शंस (डेबिट और क्रेडिट कार्ड से) पर 18 फीसदी जीएसटी का मामला अटक गया और इसे पर कोई फैसला नहीं हो सकता, चर्चा के बाद इसे फिटमेंट कमेटी के पास भेज दिया गया. जबकि दूसरा बड़ा मुद्दा लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी घटाने का था, जिससे जुड़ी राहत भरी खबर मिली. जी नहीं अभी तुरंत ये सस्ता होने नहीं जा रहा है, बल्कि फिलहाल इसे 18% से घटाने को लेकर व्यापक रूप से सहमति हो गई और अंतिम फैसला जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक में लिया जाएगा. 

कैंसर की दवा सस्ती : GST Council की बैठक में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला लिया गया है. इस फैसले से कैंसर के इलाज पर होने वाले खर्च में कमी आएगी 

इंश्योरेंस प्रीमियम सस्ता : लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले 18 फीसदी जीएसटी को घटाने के पक्ष में ज्यादातर राज्य रहे और बैठक में इस पर चर्चा के दौरान इस पर सहमति बन गई. हालांकि, इस पर फैसला नवंबर 2024 में होने वाली GST बैठक में आएगा.  

नमकीन के दाम घटेंगे : जीएसटी काउंसिल की बैठक में अगली राहत भरी खबर आई है कि परिषद ने नमकीन पर लगाए जाने वाले जीएसटी को 18 फीसदी से कम करते हुए अब 12 फीसदी करने का फैसला लिया है.

हेलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा सस्ती : अगर आप किसी तीर्थस्थल पर जाते हैं और वहां पर किराए पर  हेलीकॉप्टर का यूज करते हैं, तो फिर आपका खर्च कम होने वाला है. जीएसटी काउंसिल ने हेलीकॉप्टर से तीर्थ यात्रा पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का फैसला लिया है. उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने इस संबध में जानकारी शेयर की. 

सर्विस के इंपोर्ट पर छूट :  विदेशी एयरलाइन कंपनियों द्वारा सर्विसेज के इंपोर्ट को छूट मिली है. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​के मुताबिक, विदेशी एयरलाइन का संचालन करने वाली कंपनियों द्वारा आयातित सेवाओं को कर से छूट देने का फैसला किया गया.

कार की सीटें महंगी : जहां कई चीजों पर सरकार की ओर से राहत दी गई है, तो वहीं जीएसटी काउंसिल ने कार की सीट पर लगने वाले टैक्स (GST On Car Seat) को 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने का फैसला किया है. ऑनलाइन गेमिंग से शानदार रेवेन्यू
पूरे दिन चली GST Council की बैठक के बाद शाम को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming), कैसीनो (Casino) और घुड़दौड़ पर जीएसटी की छमाही समीक्षा की गई है. उन्होंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि ऑनलाइन गेमिंग से रेवेन्यू अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक में 412% बढ़कर 6,909 करोड़ रुपये हो गया, ऑनलाइन गेमिंग पर सरकार 28 प्रतिशत जीएसटी वसूलती है. जबकि कैसीनो से जीएसटी राजस्व में 30% का उछाल आया है

 

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button