स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें चार अतिरिक्त दिनअवकाश का लाभ मिलेगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।इस भीषण गर्मी के बीच अवकाश से बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी। इधर, स्कूल में त्यौहार रविवार को छोड़कर बच्चों को चार दिन अतिरिक्त छुट्टी मिलने वाली है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।
गर्मी का मौसम अपने चरम पर है और छात्र इस भीषण गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में उनके लिए सुखद खबर है। राज्य सरकार ने छात्रों के लिए 4 दिन का अतिरिक्त अवकाश घोषित किया है।
दरअसल, राज्य सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 19 और 26 अप्रैल को प्रदेश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में अतिरिक्त छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
अप्रैल महीने में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है। दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए पहले मतदान 19 अप्रैल के दूसरा मतदान 26 अप्रैल को है। ऐसे में 19-26 अप्रैल को छुट्टी की घोषणा की गई है।
बता दें कि मतदान केंद्रों के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे स्कूलों में पहले ही छुट्टियां घोषित थीं, लेकिन अब पूरे राज्य के सभी विद्यार्थियों को चार दिनों का अतिरिक्त अवकाश मिलेगा।
इन क्षेत्रों में मिलेगा अवकाश
- पहला चरण (19 अप्रैल): गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसावल, और नागौर।
- दूसरा चरण (26 अप्रैल): अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालवारा, और बारां के स्कूलों में अवकाश रहेगा।सार्वजनिक अवकाश घोषित
इससे पहले राजस्थान के जयपुर के स्कूलों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित जरा इसके आदेश जारी किए गए थे।वहीं जयपुर जिले के सभी विद्यालय जहां मतदान केंद्र स्थापित है, वहां पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिसके बाद अतिरिक्त चार दिनों का अवकाश लाभ छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा।