देश दुनिया

एयरपोर्ट पर सामान का वजन हुआ ज्यादा, लड़की ने भिड़ाया दिमाग, आंखों के सामने कम कर दिया 5 किलो वेट!

जब हम एरोप्लेन में सफर करते हैं, तो वहां कई नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है. एयरपोर्ट पर एंट्री के समय जहां हमें प्रॉपर चेकिंग से होकर गुजरना पड़ता है. साथ ही टिकट का होना भी बेहद जरूरी होता है. बगैर टिकट दिखाए एयरपोर्ट के अंदर एंट्री भी मुश्किल होती है. इसके अलावा हम अपने साथ जो जरूरी सामान ले जाते हैं, उसका वजन भी एक लिमिट में होना चाहिए. लेकिन कई बार लोग लिमिट से ज्यादा वजन लेकर एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं. ऐसे में उन्हें एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ता है. लेकिन कुछ लोग जुगाड़ से ज्यादा सामान को भी कम दिखा देते हैं. इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने सामान को बड़ी होशियारी से 5 किलो तक कम कर लेती है.वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की एयरपोर्ट पर अपने सामान का वजन चेक करवा रही है. उसके बैगेज का वेट लगभग साढ़े 24 किलो के आसपास है. लड़की को एक्स्ट्रा बैगेज के बदले ज्यादा पैसे देने पड़ते. ऐसे में उसने जुगाड़ लगाया. सामान का जैसे ही वजन होने लगता, लड़की अपने पैरों से बैग को उठा लेती है. ऐसे में सामान का वजन साढ़े 19 किलो दिखाने लगता है. इस तरह से लड़की ज्यादा लगेज पर लगने वाले चार्ज को बड़ी आसानी से बचा लेती है. इस वीडियो में लिखा है कि मैंने इस लड़की को अपने हर बैग के साथ ऐसा करते हुए देखा. इस वीडियो को जोर और टोमेक (@zoreandtomek) ने शेयर किया है.वीडियो को शेयर करने के बाद उसका कैप्शन है, ‘Luggage weight hack’ यानि ‘सामान का वजन कम करने का उपाय.’ सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 11 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. कमेंट्स भी ढेर सारे आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए आरोन ने लिखा है कि उन्हें सामान के बजाय ग्राहकों का वजन तौलना चाहिए. शेड लेविस ने एयरपोर्ट वालों से ज्यादा सामान होने पर पैसा लेने के मामले में तंज कसा है. शेड ने कमेंट किया है कि तो क्या मेरे अतिरिक्त भुगतान करने से विमान अब दुर्घटनाग्रस्त नहीं होगा? ऐसे सवालों का जवाब देते हुए फ्लूक ने लिखा है कि यदि आप ऐसा करते हैं तो विमान द्वारा वहन किये जा सकने वाले अधिकतम भार की गणना गलत हो जाएगी, जो खतरनाक हो सकती है.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button