धूमधाम से मनाया गया अठारवां मुकुंद श्रद्धा उत्तराखंड शिक्षक गौरव सम्मान समारोह 2024
********************************
जीवन निर्माण एजुकेशन द्वारा संचालित विद्यालय डॉ जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में शिक्षक दिवस एवं शिक्षक सम्मान समरोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अथिति गजपाल सिंह राणा पूर्व शिक्षक व ग्राम प्रधान कालीमठ, अति विशिष्ट अतिथि शेर सिंह राणा पूर्व सैनिक, सम्मानित होने वाले शिक्षकों एवं विद्यालय के संस्थापक लखपत सिंह राणा द्वारा दीप प्रज्जवलन, मंत्रोच्चारण, स्वागत गान, डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ किया गया। इस अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा विद्यालय की शिक्षिका संध्या भट्ट को “मुकुंद श्रद्धा उत्तराखंड शिक्षक गौरव सम्मान”, गुप्तकाशी क्षेत्र में विगत कई वर्षों से गणित और भौतिक विज्ञान की शिक्षा प्रदान करने वाले एम एल स्कूल नाला के गणित प्रवक्ता प्रियदीप नेगी, बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम देने हेतु ज्योति असवाल व राहुल राणा, नवाचार के जरिये शिक्षा प्रदान करने हेतु कविता गोस्वामी, विद्यालय में लम्बे समय से उत्कृष्ट शिक्षण सेवा हेतु चंद्रशेखर नौटियाल उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन लखपत सिंह राणा कहा कि शिक्षक समाज और देश निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सम्पूर्ण विश्व में ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं। इसलिए शिक्षकों का सम्मान सर्वोपरि है और संस्था यह कार्य पिछले अठारह साल से करती आ रही है। विद्यालय के उप प्राचार्य आर के गोस्वामी जी ने शिक्षक दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुये डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन को छात्र छात्राओं के बीच रखा। सम्मानित होने वाले शिक्षक प्रियदीप नेगी ने संस्था द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने की पहल को सराहनीय बताते हुये उनको सम्मानित किये जाने का आभार व्यक्त किया। शिक्षिका संध्या भट्ट ने भी सम्मानित किये जाने हेतु विद्यालय प्रबंधन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके सभी छात्र छात्राओं के कारण उन्हें प्राप्त हुआ है इसलिए यह छात्र छात्राओं का भी सम्मान है। मुख्य अथिति गजपाल सिंह राणा जी ने कहा कि संस्था लगातार कई वर्षों से शिक्षा, संस्कृति एवं सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करती आ रही है जिसका पूरा श्रेय संस्था के कुशल प्रबंधन एवं मार्गदर्शन को जाता है।शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय विद्यालय के छात्र छात्राओं श्रेष्ठवर्द्धन राणा ने सभी शिक्षकों को दुपट्टे भेंट किए,शिक्षकों को विद्यार्थियों व अभिभावकों ने केक एवं जलपान की व्यवस्था,प्राची, स्तुति नौटियाल, प्रज्ञा बेंजवाल, सौम्या बगवाड़ी, अम्बिका कुकरेती, अदिति तिंदोरी, अंशिका सेमवाल, कृतिका राणा एवं प्रेरणा राणा ने शिक्षकों के प्रति कविता , शायरी एवं स्पीच के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज कविता दुमागा एवं छात्राओं कृतिका राणा व प्रेरणा राणा द्वारा किया।
इस अवसर पर सभी छात्र छात्राएं, शिक्षक, श्री प्रदीप बिष्ट जी , श्रीमती ज्योति असवाल जी, श्रीमती कविता दुमागा जी, मिस ऋचा सेमवाल जी, श्री बिनोद गैरोला जी, श्री रविन्द्र नेगी जी,श्रीमती संध्या भट्ट जी, श्रीमती शीलावती धनाई जी, श्रीमती संगीता जमलोकी जी, श्रीमती पूजा बिष्ट जी, श्रीमती कविता भट्ट जी , श्रीमती ज्योति देवशाली जी, श्रीमती ऋचा आर्य जी, मिस कविता गोस्वामी जी, श्रीमती वीना चौहान जी, श्रीमती आरती भट्ट जी समेत सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
0 2,519 2 minutes read