मध्यप्रदेश में 118 किमी लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य प्रगति पर है। एनएचएआई के अधिकारियों ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एयरपोर्ट पर आयोजित समीक्षा बैठक में इसकी विस्तृत जानकारी दी। यह रिंग रोड मध्यप्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएगी और यातायात को सुगम करने में अहम भूमिका निभाएगी।
मध्य प्रदेश की सबसे लंबी 118 किमी रिंग रोड के फेज-1, 2, 3 और 4 का निर्माण मार्च 2026 तक पूरा होगा। फेज-5 दिसंबर 2027 में पूरा हो जाएगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को यह जानकारी एनएचएआई के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर एक समीक्षा बैठक में दी गई। बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार और उद्योग को फायदा मिलेगा। ट्रैफिक जाम से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी।
इस दौरान, उन्होंने फेज-1 मेजर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। NHAI अधिकारियों ने कहा कि फेज-1 मेजर ब्रिज, अंडरपास का निर्माण पूरा हो गया है। यद्यपि, एक किमी लम्बे आइकॉनिक ब्रिज का निर्माण पूरा होने में अभी समय लगेगा।
सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा
बैठक में बताया गया कि जबलपुर से कटंगी होते हुए दमोह तक चार दर्जन चार किलोमीटर की दो लेन सड़क का निर्माण जल्द शुरू होगा। 360 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाने वाली सड़क के पहले चरण के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है। दो और पैकेजों के लिए टेंडर जारी होना चाहिए। NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी आशीष असाटी, एसके सिंह और प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतलाल साहू ने बैठक में भाग लिया।
एयरपोर्ट पर आपका स्वागत है
गडकरी जबलपुर पहुंचे तो डुमना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सांसद आशीष दुबे, विधायक अजय विश्नोई, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, अखिलेश जैन और पंकज दुबे ने किया