मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा के बाद शासन की ओर से रक्षाबंधन के बाद 26 अगस्त 2024 को पड़ने जा रही जन्माष्टमी पर्व को लेकर सामान्य सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश जारी होने के बाद अब प्रदेशभर में संचालित सभी सरकारी संस्थानों की छुट्टी रहेगी। जारी आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों जैसे स्कूल और बैंकों पर भी लागू रहेगा।मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय से जारी अधिसूचना के अनुसार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के साथ साथ 26 अगस्त यानी सोमवार को पड़ने जा रहे जन्माष्टमी पर्व के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। खास बात ये है कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा के बाद ऐसा पहली बार है, जब जन्माष्टमी पर भी सामान्य अवकाश घोषित किया गया हो।विभागीय आदेश जारी होने के बाद अब प्रदेशभर में सेवा और कार्यरत सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी रक्षाबंधन के साथ साथ जन्माष्टमी का त्योहार अपने परिवारों के साथ मना सकेंगे।
इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त (सोमवार) और जन्माष्टमी 26 अगस्त (सोमवार) को ही पड़ने जा रहा है। ऐसे में सभी सरकारी और निजी स्कूल, सरकारी और निजी बैंक के साथ साथ सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी। कर्मचारियों के लिए राज्य में अवकाश स्वीकृत किया
है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैंकिंग क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को
अवकाश की मंजूरी प्रदान की है।