देश दुनिया

किसान ने घर के बहार लगा दिया था ये जंगली पेड़! कुछ समय में चमक गई किस्मत, आप ने बाजार में नहीं देखा होगा ये फल

इंसान को जीवन में कभी ना कभी ऐसा मौका जरूर मिलता है कि जब वो अपने घर या सड़क पर जा रहा हो तो कुछ चीजें अच्छी दिख जाकी हैं. जिसे हम लोग अपने साथ लेकर आते हैं. ऐसी ही कहानी इस किसान की. जिन्होंने जंगल का पौधा समझ कर इसे लगा दिया था हालांकि, इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं मालूम था. लेकिन समय बीतता गया और पौधे बड़े हो गए. जब इसमें फल आना शुरू हुए तो बिल्कुल नींबू की तरह अलग-अलग साइज और वजन के फल आने लगे और एक-एक नींबू किलो भर से अधिक बड़ा होने लगा. जबकि यह नींबू दिखने में सामान्य नींबू से बिल्कुल अलग है. वहीं, इस नींबू को देख किसान भी सोच में पड़ गए.

पूर्णिया जिले के किसान हरेंद्र कुमार और सरवन कुमार ने बताया कि उनके दरवाजे पर लगे इस 10 साल पुराने नींबू के फल का वजन लगभग एक किलो से अधिक होता है और एक नींबू से 750ml तक रस निचोड़े जा सकता है.

सामान्य नींबू से बिल्कुल अलग इसका स्वाद और साइज
वहीं, जानकारी देते हुए पूर्णिया जिला के ठाडा ग्राम के किसान हरेंद्र कुमार सिंह और सरवन कुमार ने Local 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने लगभग 10 साल पहले अपने खेत के पीछे इस अनजान नींबू के पौधे को देखा था. जो कि अपने आप ही हुआ था. हालांकि, उस समय उन्होंने यह नहीं सोचा कि नींबू का पौधा है. इस पौधे को देखते हुए पर्यावरण बचाने के ख्याल से इस पौधे को उखाड़ कर उन्होंने अपने घर के दरवाजे के सामने लगा दिया. हालांकि, धीरे-धीरे समय बीतता गया और पौधा बढ़ता गया . वहीं, लगभग 10 साल पुराने पौधे में नींबू का फलन भी शानदार आया है. साथ-साथ किसान कहते हैं यह नींबू हर साल अच्छा फलता है और उसे इसकी वैरायटी के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चला है. आने वाले अगले डेढ़ महीने में पूरी तरह से पक जाएगा.एक नींबू से निकलेगा इतना रस
हालांकि, यह नींबू सामान्य नींबू से बिल्कुल अलग है. वहीं, इस नींबू को पकने के बाद निचोड़ने पर पूरी तरह से 750 मिलीग्राम का नींबू का रस दे सकता है. ये सामान्य नींबू से बिल्कुल अलग दिखता है. वह सामान्य नींबू से ज्यादा खट्टेपन का स्वाद देता हैं. हालांकि, किसान कहते हैं कि नींबू देखने के बाद आने जाने वाले लोग व रिश्तेदार तोड़कर ले जाते हैं और कई दिनों तक आराम से इस्तेमाल करते हैं.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button