नई दिल्ली. आगरा मंडल से ट्रेन गुजर रही थी. अब कुछ सामान्य था, अचानक कुछ ‘लोग’ कोच में इंट्री करते हैं. उन्हें देखते ही कोच से लोग दूसरे कोच की ओर भागने लगे. कुछ लोग बाथरूम में जाकर छिप गए. कई यात्री ऐसे थे जो सामान लेकर गेट पर खड़े हो गए जैसे स्टेशन आएगा, तुरंत उतर जाएंगे. आखिर क्या है पूरा मामला, किस देखकर यात्री भागने लगे. जानें पूरा मामला.आगरा मंडल के आगरा कैंट ,मथुरा जं.,धौलपुर जं., कोसीकलां व आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर विशेष किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमे स्टेशनों के वेटिंग रूम, टॉयलेट्स , दिव्यांगजन कोच को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान रेलवे अधिकारी, निरीक्षक, 36 आरपीएफ,08 जीआरपी कर्मचारी, 93 टिकट चेकिंग कर्मचारियों को एक साथ स्टेशनों पर लगाया गया.चेकिंग के दौरान ट्रेन और स्टेशन पर अफरा तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागते दिखे, कुछ टॉयलेट में छिप गए, कोई अपने परिचितों का परिचय देते रहे. लेकिन टीटी के सामने इनकी एक भी न चली. इस अभियान में कुल 1435 यात्रियों से 7,81,840 रुपये जुर्माना वसूला गया. जिसमे बिना टिकट 741 यात्रियों से 4,66,305 रुपये, 617 अनियमित यात्रियों से 6,76,535 रुपये तथा गंदगी फैलाते हुए 77 केस 9,000 रुरनये जुर्माना वसूला गया.जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए चेकिंग स्क्वाड, विशेष चेकिंग द्वारा मंडल के स्टेशनो एवं मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है.

0 2,500 1 minute read