धमतरी में दस तहसीलदार,नायब तहसीलदार का फेरबदल किया गया है, इस बाबत कलेक्टर नम्रता गांधी ने आदेश जारी किया है,देखें लिस्ट किसे कहां भेजा गया..
बलराम तंबोली तहसीलदार भखारा से नगरी, केतन कुमार भोयर तहसीलदार नगरी से धमतरी, अखिलेश देशलहरे अतिरिक्त तहसीलदार धमतरी, भूपेंद्र चंद्राकर तहसीलदार भखारा, सूरज बंछोर अतिरिक्त तहसीलदार धमतरी, मधुकर सिरमौर अधीक्षक भू अभिलेख तहसीलदार धमतरी से अधीक्षक भू अभिलेख के साथ-साथ अतिरिक्त तहसीलदार कुकरेल का प्रभार, ज्योति सिंह नायब तहसीलदार उप तहसील सिर्री से तहसील कार्यालय कुरूद, दीपेंद्र सिंह पटेल नायब तहसीलदार उप तहसील करेली बड़ी से तहसील कार्यालय मगरलोड, विनोद बंजारे नायब तहसीलदार कुरूद से तहसील कार्यालय भखारा, चित्रसेन साहू नायब तहसीलदार तहसीलदार मगरलोड से उप तहसील करेली बड़ी पदस्थ किए गए हैं।