देश दुनिया

स्‍टेशन पर GRP ने अकेले देख तीन नाबालिगों को रोका, पूछताछ में बताई ऐसी वजह, जानकर सभी रह गए हैरान

प्रयागराज. प्रयागराज रेलवे स्‍टेशन पर जीआरपी कांस्‍टेबल गश्‍त पर थे. उसी दौरान एक प्‍लेटफार्म पर तीन नाबालिग दिखे. कांस्‍टेबल उनकी ओर बढ़ने लगे. यह देख तीनों घबरा गए. वहां से भागने की सोच रहे थे, उसी दौरान कांस्‍टेबल उनके पास पहुंच गए और इनके पास मिले बैग खोलकर जांच की. पूछताछ में तीनों ने स्‍वीकारा की भागकर आए हैं और जो वजह बताई, उसे जानकर सभी हैरान रह गए.

उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार उप निरीक्षक गौरव हमराह हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार व महिला कांस्टेबल पूजा गुप्ता प्रयागराज जंक्शन पर गश्‍त पर थे. उसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर 3 नाबालिग बच्चे अपने अपने बैग (सामान) के साथ दिखाई दिए. जीआरपी को पास आता देखकर सकपका गए और आगे जाने लगे. तेज चलकर कांस्‍टेबल पास पहुंचे और प्यार से पूछताछ किया तो बताया कि हम लोग मदरसे से भाग मुंबई जा रहे हैं. सुना है कि वहां पर आजकल ओटीटी सिरीज में बच्‍चों को भी आसानी से काम मिलता है. इसलिए वहां जा रहे हैं.जीआरपी द्वारा पूछताछ में नाम मोहम्मद, मोहम्मद सुफियान और मोहम्मद इकबाल बताया. तीनों ग्राम बालम घडिया, थाना सहरसा जिला सहरसा, बिहार के रहने वाले हैं. इनके बैग में कपड़े, नमकीन बिस्कुट व किताबें मिली हैंरेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज कार्यालय लेकर गया, जहां बच्चों को खाना पानी दिया गया तथा बच्चो की सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन प्रयागराज के कार्यालय में दी गयी्. इसके बाद ज्योति सिंह तथा विमल रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पहुंची. जिनको घटना की पूरी जानकारी देते हुए तीनों बच्चे को सुरक्षित उनके सामान के साथ फोटोग्राफी कराकर सुपुर्द किया गया है.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button