सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के एक भक्त दीपक यादव का दावा है कि उसकी पत्नी संजू की करवा चौथ वाले दिन मौत हो गई थी और डॉक्टर ने भी उसे मृत घोषित कर दिया था. उसकी मृत पत्नी को भोले बाबा ने जिंदा किया. जब उसने अपनी पत्नी को भोले बाबा का मंत्र वाला पानी पिलाया तो वह फिर से जिंदा हो गई. दीपक ने कहा कि दुनिया भोले बाबा को लेकर कुछ भी कहे, लोग उन्हें माने या ना माने, लेकिन हमारा उन पर भरोसा है. सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि के कारण हमारे जीवन में बदलाव आया है और हम उन्हें अपना ईश्वर मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं.कोरोना काल के समय सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का दरबार नहीं लगता था और बाबा दर्शन भी नहीं देते थे. लेकिन जब कोरोना का असर खत्म हुआ तो राजस्थान के दौसा में दरबार की सूचना मिली तो ये दंपती वहां पहुंचे थे. वहीं दर्शन के बाद उनकी पत्नी संजू की तबीयत खराब हुई और उसके बाद संजू ने अपने साथ बैठीं अन्य महिलाओं को घबराहट और गर्मी लगने की बात बताई थी. जब तक वे महिलाएं संजू को बाहर लातीं, संजू बेहोश हो चुकी थी. अन्य लोगों ने संजू के पति दीपक को तलाशा और उसे पत्नी के बेहोश होने की जानकारी दी
दीपक यादव ने बताया कि जब उसने अपनी बेहोश पत्नी को देखा जिसमें कोई हलचल नहीं हो रही थी. महिलाओं ने उसकी पत्नी को एक घर के सामने जमीन पर लिटा दिया था. जिस पर उस घर का मालिक नाराज था और उसने कहा था कि इसे यहां से उठाओ. इस बीच वहां एक डॉक्टर को तलाशा गया और उसने जांच के बाद संजू को मृत घोषित कर दिया था. तभी दीपक ने भोले बाबा का मंत्र पढ़कर पत्नी को पानी पिलाया और इसके बाद शरीर में हरकत हुई और पत्नी जीवित हो गई.पति का दावा, सायटिका का रोग हमेशा के लिए हुआ दूरदीपक ने बताया कि पहले उसे सायटिका का दर्द होता था, लेकिन बाबा के समागम में जाने से उसकी यह बीमारी खत्म हो गई. ऐसे उसके जीवन में कई चमत्कार देखने को मिले हैं. उसने कहा कि वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ भोले बाबा परमात्मा की पूजा और आरती करता है.