जमुई. वैसे तो हर एक पेड़ काफी खास होता है और हर पेड़ को लगाने से कई तरह के फायदे होते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लगा लेने से आपको एक या दो नहीं बल्कि पूरे एक दर्जन फायदे मिलेंगे. इस पेड़ से लगाने से आपके संताप मिट जाएंगे. शनि और मंगल के दोष समाप्त हो जाएंगे. इसके साथ ही कई तरह की समस्याओं का निवारण हो जाएगा.
हम बात कर रहे हैं नीम के पेड़ की, जिसे औषधीय पौधा तो माना ही गया है, साथ ही इसका धार्मिक महत्व भी काफी खास होता है. नीम का पेड़ औषधि के रूप में कई सारे फायदे पहुंचाता ही है, साथ ही साथ इसको लगा लेने से तथा इसके इस्तेमाल मात्र से कई प्रकार की परेशानियों का हल भी मिल जाता है.
आयुर्वेद में काफी खास माना जाता है यह पौधानीम का पेड़ इतना खास माना जाता है कि इसके पत्तों से लेकर इसकी लकड़ियों तक का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. नीम के दातुन से कीड़े समाप्त हो जाते हैं. नीम की छाल का रस पीने से खून साफ हो जाता है. इसके साथ ही नीम के इस्तेमाल से शनि और मंगल के दोष दूर हो जाते हैं.
नीम के दातुन से मसूड़े में किसी प्रकार के कीड़े तो नहीं होते, साथ ही आंख कान और मस्तिष्क भी सही रहता है. नियमित रूप से नीम के दातुन करने से चेहरे की आभा बढ़ती है तथा चेहरे पर तेज उत्पन्न होता है.
कई प्रकार के ज्योतिषीय लाभ भी देता है यह पौधा ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न आचार्य ने लोकल 18 को बताया कि नीम के दातुन का इस्तेमाल करने से मंगल का दोष समाप्त हो जाता है. देवी और शक्ति की उपासना के लिए नीम का इस्तेमाल किया जाता है और इसके लकड़ी से हवन करने से शनि का प्रकोप कम होता है.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि अगर किसी के ऊपर केतु का साया है तो पानी में नीम के पत्तों को डालकर स्नान करने से केतु की बाधा समाप्त होती है. नीम की लकड़ी की माला धारण करने से कुष्ठ रोग मिट जाता है. इतना ही नहीं अगर घर के आसपास नीम के पत्ते टांग दिए जाएं तो घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है.
नीम का पौधा लगाना भी माना जाता है काफी लाभदायक ज्योतिषाचार्य ने लोकल 18 को बताया कि नीम का पौधा लगाना भी काफी लाभदायक माना जाता है. घर के दक्षिण दिशा में नीम का पेड़ लगाने से मंगल की प्राप्ति होती है. जिस व्यक्ति को अपने संकट से मुक्ति पाना हो उसे घर के दक्षिण की दिशा में नीम का पेड़ लगाना चाहिए. उन्होंने बताया की नीम के पेड़ में शनि और केतु को शांत करने की शक्ति होती है. अगर नीम के वृक्ष को वायव्य कोण में लगाया जाए तो धन और शत्रु संबंधी समस्या का निवारण हो जाता है. उन्होंने बताया कि मकर और कुंभ राशि वाले लोग अगर नीम का पेड़ लगाएं तो यह बहुत ही शुभ फलदाई माना जाता है.