हरिद्वारः कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो गई है. भगवान के भक्त कंधों पर कांवड़ उठाए जय भोले के जयकारों के साथ गंगाजल लेने के लिये उत्तराखंड के हरिद्वार पहुंच रहे हैं. कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करते भक्त जोश से भरपूर हैं. लोग गंगा नदी पहुंचकर कांवड़ में जल भरकर ला रहे हैं. ऐसे में गंगा के घाटों पर भारी भीड़ जुट रही है. इसी दौरान बीते दिन दो युवक हरिद्वार में गंगा घाट पर पहुंचे. दोनों ने गंगाजी के सामने हर-हर महादेव का जयकारा लगाया और नदी में डुबकी लगाई. देखते-देखते चीख पुकार मच गई. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.कांवड़ यात्रा मेले की शुरूआत होते ही हरिद्वार में लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सरकार ने लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से तमाम इंतजाम किये हैं. उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य इंतजाम किये गए हैं. गंगा घाटों पर एसडीआर समेत पुलिस बल भी तैनात है. गंगा में गहरे पानी की तरफ रस्सियां और लोहे की चैन बांधी गई है. जिससे की नहाने वक्त कोई व्यक्ति गहरे पानी में डूब जाए. लेकिन सोमवार को गंगा नदी में 2 कांवड़िए डूबने लगे

0 2,500 1 minute read