देश दुनिया

मास्टरमाइंड सिकंदर ने कैसे हैंग किया NEET परीक्षा का सिस्टम, पढ़ें पेपर लीक के 7 आरोपियों का कुबूलनामा

अंडरग्रेजुएट मेडिकल एट्रेंस टेस्ट यानी NEET UG  में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने नीट पेपर लीक मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कुछ अभ्यर्थी भी शामिल हैं. अब तक की जांच में सिकंदर प्रसाद यादवेंदु (बिहार के दानापुर नगर परिषद में जेई है) नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. पकड़े गए सात अभ्यर्थियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि कैसे सिकंदर ने नीट के पेपर में सेंधमारी करके पूरा घोटाला किया.

कैसे हुई नीट एग्जाम में सेंधमारी?

बिहार पुलिस की जांच में सामने आया कि प्रश्न पत्र विभिन्न राज्यों में एनटीए के नोडल स्थानों में प्रिंटिंग फर्म से एकत्र किए गए थे, जहां से उन्हें स्थानीय बैंकों को भेजा गया. इसके बाद परीक्षाओं से पहले केंद्रों पर भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार, नीट यूजी के प्रश्न पत्रों की आवाजाही में शामिल एजेंसियों के कर्मचारियों ने ट्रांसपोर्टेशन के दौरान पेपर लीक किया है. आरोपी अमित आनंद ने ट्रांसपोर्टेशन के दौरान नीट का पेपर हासिल किया और मुख्य आरोपी सिकंदर के साथ मिलकर इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया. सामने आया है कि अमित आनंन ही नीट पेपर सॉल्वर है, जिसने परीक्षा से एक दिन पहले अभ्यर्थियों को एक दिन पर उत्तर रटवाए थे. आरोपी अमित आनंद खुद पटना में एक एजुकेशनल कंसल्टेंसी चलाता था. यहां हम आपको इन आरोप‍ियों के हूबहू वही बयान दे रहे हैं जो उन्होंने पुलि‍स को शपथनामे के साथ दिए हैं.

आरोपियों का कुबूलनामा इस प्रकार है-

नीट अभ्यर्थी शिवनंदन कुमार (उम्र 19 वर्ष)

पता – हरैया, थाना-बाराचट्टी, जिला-गया

मैं अपना सफाई का बयान बिना भय एवं दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्रीनगर थाने पर दरोगा के समक्ष दे रहा हूं. सिकंदर प्र० यादवेन्दु से मेरा परिवारिक संबंध हैं और सिकंदर अंकल ने बताया कि नीट की परीक्षा की तिथि जारी हो गई, परीक्षा 05.05.24 को होने वाली है. इसी क्रम में मैं पटना बुद्धा कॉलोनी में ही रहकर तैयारी करता था. अंकल ने कहा कि दिनांक 04.05.24 को शाम में आ जाओ, मैं अंकल के पास पहुंचा. अंकल ने मुझे अमित आनन्द और नीतिश के पास पहुंचा दिया जहां पर नीट की परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर सामग्री के साथ पढ़वाया और रटवाया गया. मैं अपने परीक्षा सेंटर पाटलीपुत्रा कॉलोनी इंटरनेशनल स्कूल में था. वहां पहुंच कर मैंने अपनी परीक्षा पाली के अनुसार दी. परीक्षा के बाद मुझे पुलिस ने पकड़ लिया. परीक्षा में प्रश्न पत्र एवं उत्तर सामग्री सही-सही मिल गया. परीक्षा के बाद अचानक पुलिस आई और मुझे पकड़ लिया. मैंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

अभ्यर्थी अभिषेक कुमार (उम्र 21 वर्ष)

पता -काको ब्लॉक गोखूल मार्ग, जिला – रांची

मैं रांची में ही रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. मेरे पिताजी का दोस्ती सिकंदर प्र० यादवेन्दु है. मेरे पापा द्वारा बताया गया कि 05.05.24 को नीट की परीक्षा की तिथि हैं. मैं अपने पिताजी के साथ 03.05.24 को पटना आया तथा सिकंदर अंकल से मुलाकात हुई. सिकंदर अंकल द्वारा 04.05.24 को रात्रि में पटना में दो व्यक्ति जिसका नाम आपस में बोल रहा था अमित आनन्द एवं नीतीश कुमार है. जिसके साथ सिकंदर अंकल ने जाने के लिए बताया. पटना में ले जाकर जहां पर नीट के परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र के विषय में पढ़ाया एवं रटाया जाता था. 05.05. 24 को के0डी0 कॉन्वेंट स्कूल बैरिया में परीक्षा दे रहा था तो पढ़ाए गए सभी प्रश्न पत्र एवं उत्तर सामग्री सही मिला. परीक्षा के उपरांत पुलिस आई तथा मुझे पकड़ लिया.

अभ्यर्थी अभिषेक के पिता अवधेश कुमार (उम्र 47 वर्ष)

पता- काको ब्लॉक गोखूल मार्ग, जिला – रांची

मेरी दोस्ती सिकंदर प्र० यादवेन्दु से है, जो नगर परिषद जूनियर इंजीनियर दानापुर में कार्यरत हैं, इनसे मेरी मुलाकात रांची में ठेकेदारी के क्रम में हुई थी. मैं भी इनसे छोटा-छोटा काम लेकर कर रहा था. मेरा बच्चा अभिषेक कुमार नीट की परीक्षा का तैयारी कर रहा था. सिकंदर प्र० यादवेन्दु द्वारा बातचीत के सिलसिले में बच्चा से संबंधित हाल समाचार पूछताछ हुई तो उनके द्वारा बताया गया कि अभी नीट परीक्षा का दिनांक तय हुआ हैं, इसमें हो जाएगा. मैं अपने पुत्र अभिषेक को 03.05.24 को रांची से पटना लेकर आ गया और 04.05.24 को सिकंदर प्र0 यादवेन्दु से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सिकंदर प्र० यादवेन्दु मेरे बच्चे को लेकर अमित आनन्द और नीतीश कुमार के पास गए जहां मेरे बच्चे को नीट का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पढ़वाया और रटवाया गया. इसके बदले नीट की परीक्षा पास कराने के लिए दो SBI बैंक मेन ब्रांच रांची का ब्लैंक चेक एक साल पहले दिया था. 40 लाख रुपये की बात हुई थी. मेरा खाता सं0-32259670701 का दो ब्लैंक चेक सिकंदर प्र० यादवेन्दु को दिया गया था कि आपका बच्चा पास हो जाएगा. परीक्षा के उपरांत मुझे और मेरे पुत्र को पुलिस ने पकड़ लिया गया.

अभ्यर्थी आयुष राज के पिता अखिलेश कुमार (उम्र 43 वर्ष)
मेरी सिकंदर प्र० यादवेन्दु से पहले से दोस्ती थी. मैं नगर परिषद दानापुर में सिकंदर से मिलने गया तो सिकंदर ने पूछा, कहां गए थे तो मैंने बताया कि कोटा बेटे से मिलने गये थे. कोटा में बेटा नीट का तैयारी करता है. इसी बात पर सिकंदर द्वारा बताया गया कि सब सेट है 40 लाख रुपया लगेगा, परीक्षा पास कर जाएगा. मैंने लोभ में आकर बात को स्वीकार कर लिया तथा अपने बच्चे के सारे कागजात सिकंदर के पास जमा कर दिया तथा सिकंदर दमेरे बच्चे को बुलाकर 04.05.24 की रात्रि में प्रश्न पत्र उत्तर सहित रटाने के लिए लेकर चला गया. बताया गया कि आपका बच्चा आयुष राज पास कर जाएगा तो रुपया दीजिएगा.

अभ्यर्थी अनुराग यादव (उम्र 22 वर्ष)

परिदा, थाना- हसनपुर, जिला- समस्तीपुर

मैं नीट के परीक्षा की तैयारी कोटा में रहकर एलेन कोचिंग सेंटर से कर रहा था. मेरे फूफा सिकंदर प्र० यादवेन्दु नगर परिषद दानापुर जूनियर इंजिनियर के पद पर कार्यरत हैं. मेरे फूफा द्वारा बताया गया कि 05.05.24 को नीट की परीक्षा है, कोटा से वापस आ जाओ. परीक्षा का सेटिंग हो चुका है. मैं कोटा से वापस आ गया तथा मेरे फूफा द्वारा 04.05.24 को रात्रि में अमित आनंद एवं नीतीश कुमार के पास मुझे छोड़ा गया. जहां पर नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दिया गया एवं रात्रि में पढ़वाया एवं रटवाया गया. मेरा सेंटर डी०वाई० पाटिल स्कूल में था तथा मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया था वही प्रश्न सही सही परीक्षा में मिल गया. परीक्षा के उपरांत अचानक पुलिस आई तथा मुझे पकड़ लिया

 

आरोपी नीतीश कुमार (उम्र 32 वर्ष)

थाना- सरवदहा, जिला- गया. वर्तमान पता – कछुआरा मोड़ प्रतिभा कॉलोनी, थाना- गोपालपुर, जिला-पटना.

मेरा दोस्ती सिकंदर प्र० यादवेन्दु से है. जिनसे मेरी मुलाकात नगर परिषद दानापुर के कार्यालय में अमित आनंद के साथ हुई. वहीं पर कुछ अपना निजि कार्य लेकर गया था, बातचीत के सिलसिले में बताया कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कर बच्चा लोग को पास कराता हूं. बातचीत के क्रम में सिकंदर प्र० यादवेन्दु द्वारा बताया गया कि मेरे पास भी 04-05 लड़का हैं, जिसे आप परीक्षा में पास करा दीजिए, जो नीट का तैयारी कर रहा है. उसे पास करा देना है. इसके बदले अमित आनंद तथा हमने बताया कि 30-32 लाख रुपया लगेगा तो सिकंदर प्र० यादवेन्दु तैयार हो गए. बताया कि 04 लड़का हम आपको देंगे. इसी बीच नीट का परीक्षा आ गया तथा सिकंदर प्रo यादवेन्दु द्वारा बताया गया कि चारों लड़का को कब बुलाये तो अमित द्वारा बताया गया कि 04.05.24 के रात्रि में बुलाया गया जहां पर नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करवाकर सभी बच्चों को उत्तर के साथ पढ़वाया एवं रटवाया जा रहा था. सिकंदर प्र० यादवेन्दु को पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर सिकंदर प्र० यादवेन्दु की निशानदेही पर हमलोग भी पकड़े गए. जहां पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर सामग्री को पढ़ाया जा रहा था प्रश्न एवं उत्तर को जला हुआ अवशेष भाग को पुलिस द्वारा जप्त किया गया हैं. मैं बी०पी०एस०सी० की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक कराने एवं कदाचार के आरोप में आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना से वर्ष 2024 में जेल गया हूं.

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button