थाना स0 लोहारा जिला कबीरधाम छग0 दिनांक 19/06/24
⏭️ आबकारी एक्ट ,एवं अन्य अपराधिक गतिविधियो पर थाना लोहारा पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही
⏭️ लोहारा पुलिस ने अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने व परिवहन वाले आरोपीयो को रंगे हाथो धर दबोचा
⏭️ आरोपीयो के कब्जे से 30 नंग देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 ,180 एम एल भरी हुई शीलबंद कुल 5.400 बल्क लीटर किमती 2700 रूपये एंव एक नंग मो.सा. नीला काला रंग पल्सर क्रमांक CG09JQ0791 जुमला किमती 70000 रूपये, शराब बिक्री रकम 330 रूपये ,कुल जुमला 73030 रूपये
⏭️ छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ,श्री पुष्पेन्द्र बघेल,एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे स0 लोहारा प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे मुखबीर सुचना पर दिनांक 18/06/2024 को ग्राम सिल्हाटी बस रवि देवांगन चिकन दुकान के सामने घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया एंव नाम के व्यक्ति आरोपी – 01.दुर्गेश नामदेव पिता श्री नंद नामदेव उम्र 33 वर्ष 02. रमेश झारिया पिता श्री बन्नु झारिया उम्र 34 वर्ष दोनो साकिनान सिल्हाटी थाना स0 लोहारा के कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी मे 30 नंग देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 ,180 एम एल भरी हुई शीलबंद कुल 5.400 बल्क लीटर किमती 2700 रूपये एंव एक नंग मो.सा. नीला काला रंग पल्सर क्रमांक CG09JQ0791 जुमला किमती 70000 रूपये, शराब बिक्री रकम 330 रूपये ,कुल जुमला 73030 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपीयो को मौके पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से विधिवत कार्यवाही कर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 164/24 आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।