दुर्ग. दिल्ली से छत्तीसगढ़ जा रही एक महिला के साथ ट्रेन में अजीब घटना घटी. उसने बताया कि जब वह एसी डिब्बे में सो रही तभी उसके ऊपर वाले बर्थ पर सो रहा सेना का जवान ने पेशाब कर दिया. उसने तुरंत अपने पति को ये बता बताई, उसके बाद उन्होंने रेलवे हेल्पलाइन और आरपीएफ से इसके बारे में कंप्लेन किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिल पाई. रेलवे की निष्क्रियता पर निराशा जाताते हुए महिला ने पीएमओ और रेल मंत्री के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, आरपीएफ ने भी महिला की शिकायत पर प्रतिक्रिया दी है.महिला ने बताया कि वह गोंडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक जा रही थी. वह ट्रेन के बी-9 कोच में मीडिल बर्थ नंबर 23 पर अपने 7 साल के बेटे के संग सोई हुई थी. उसके ऊपर वाले बर्थ पर नशे के हालत एक सेना का जवान सोया था. जब वह सो रही थी तभी वह सैनिक नशे की हालत में अपने बर्थ पर पेशाब कर दिया. दुर्भाग्य से पेशाब महिला के बर्थ पर गिर गया था. महिला ने तुरंत अपने पति हिमाचल सिंह को सूचित किया, उन्होंने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई.आरपीएफ के प्रभारी अधिकारी संजय आर्य ने घटना की सत्यता की पुष्टि की. उन्होंने ये भी बताया कि सैनिक नशे की हालत में था और उसका पैंट गीला था. उन्होंने कहा कि जब हम कार्रवाई के लिए पहुंचे तो महिला अपने सीट पर नहीं मिलीं, इस लिए उस सैनिक के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जा सका. वहीं महिला ने आरपीएफ की निष्क्रियता पर निराशा व्यक्त की है. उन्होंने पीएमओ और रेल मंत्री के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है.
0 2,500 1 minute read