एक महिला को शादी करनी है। इसके लिए उसने ऑनलाइन विज्ञापन दिया है। महिला ने अपनी पसंद का भी जिक्र किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला के प्रस्ताव की खूब चर्चा हो रही है। बीएड डिग्री वाली तलाकशुदा महिला खुद सालाना 1.3 लाख रुपये कमाती है। हालांकि उसे जो व्यक्ति पति चाहिए उसकी न्यूनतम सालाना सैलरी 30 लाख रुपये होनी चाहिए। उसे एक ऐसे जीवनसाथी की तलाश है जो भारत, अमेरिका या फिर यूरोप में बसा है। हां, एनआरआई के लिए जो उसने शर्त रखी है उसके मुताबिक उसका सैलरी पैकेज 80 लाख रुपये होनी चाहिए महिला ने अपने विज्ञापन में अपनी पसंद का भी जिक्र किया है। उसने कहा कि उसे यात्रा और फाइव स्टार होटल में रहना पसंद है। इसके अलावा उसने यह भी कहा है कि जो भी व्यक्ति उसका पति बनेगा उसके पास कम से कम 3+ BHK का घर होना चाहिए, जहां महिला के माता-पिता भी रह सकें। उसने आगे कहा कि अपने काम के कारण वह घर के काम नहीं संभाल पाएगी और उसे उम्मीद है कि एक रसोइया और नौकरानी को काम पर रखा जाएगा। महिला ने अपने ससुराल वालों से अलग रहने की भी इच्छा जताईवह अपने ससुराल वालों को बर्दाश्त नहीं कर सकती, लेकिन उम्मीद करती है कि बेचारा आदमी उनके साथ रहने चले जाए। वह 11,000 रुपये महीना कमाती है और फिर भी नौकरानी और रसोइया चाहती है
0 2,500 1 minute read