दक्षिण-पश्चिम मानसून के आज (7 जून) बस्तर पहुंचने की संभावना है। गुरुवार को मानसून कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में सक्रिय हो गया है। शुक्रवार तक मानसून इन राज्यों के बचे हुए क्षेत्रों के अलावा दक्षिण छत्तीसगढ़ तक पहुंच जाएगा। रायपुर में 11-12 जून को मानसून दस्तक दे सकता है।इस साल मानसून अपने तय समय से पहले पहुंच रहा है। छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने की तय तारीख 10 जून है। आज रायपुर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर में कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई है। खासकर नारायणपुर के ओरछा में 49.2, बस्तर के दरभा में 30.6 और जगदलपुर में 17.6 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा कवर्धा में 45.6, पंडरिया में 21, बोड़ला में 21.2, महासमुंद के पिथौरा में 16.8, महासमुंद में 8.4, छुरा में 9.2 मिमी और अन्य जगहों पर हल्की बारिश हुई।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार को भी राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश और बादलों की वजह से दिन का तापमान सभी जगहों पर सामान्य रह सकता है।
गुरुवार को ऐसा रहा तापमान
छत्तीसगढ़ में ज्यादातर जिलों मे तापमान 40 से 43 डिग्री के बीच बना हुआ है। प्रदेश में गुरुवार को सबसे अधिकतम तापमान दुर्ग में 42.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बिलासपुर में पारा 42.4 और रायपुर में पारा 42.3 डिग्री रहा। जिसके कारण दोपहर में हल्की गर्मी रही। लेकिन, दोपहर के बाद आसमान में हल्के बादल नजर आए। तेज धूप और नमी की वजह से दोपहर बाद हल्की उमस महसूस हुई।
आज इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज (7 जून) रायपुर में शाम या रात में तेज हवा के साथ अंधड़ और हल्की बारिश हो सकती है। इससे मौसम ठंडा होगा। शनिवार को दिन के तापमान में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है। वहीं, आज पेंड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में हल्की से माध्यम बारिश होगी।
कोंडागांव में मूसलाधार बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत
कोंडागांव में गुरुवार शाम को मूसलाधार बारिश होने से गर्मी से राहत मिली। वहीं, इस दौरान निर्माणाधीन राम मंदिर के गुंबद पर आकाशीय बिजली गिरी। इसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि बिजली गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि, बस्तर में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है
बिलासपुर में हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी उमस
बिलासपुर में मौसम के उतार-चढ़ाव का ट्रेंड जारी है। एक बार फिर तापमान 42.4 डिग्री तक पहुंच गया और दोपहर में लू के थपेड़ों से लोग हलाकान होते रहे। वहीं, गुरुवार की शाम कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और बादल छाने से उमस बढ़ गई। गुरुवार को बिलासपुर छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक गर्मी रही
5 दिन अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों तक कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होगी, जिससे तेज धूप और गर्मी से ज्यादा राहत मिलेगी।