भिलाई। स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में गुरुवार आधीरात के बाद रफ्तार कर कहर देखने को मिला। कोहका कुरुद रोड पर पुरी आईटीआई के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले सामने से आ रही एसयूवी को टक्कर मारी और उसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार व लोहे की ग्रिल को तोड़ते हुए घर में घुस गई। घटना के समय परिवार सोने की तैयारी कर रहा था। धमाके जैसी आवास सुनकर परिवार वाले घर से बाहर निकले। वहीं जिस एसयूवी को ट्रक ने टक्कर मारी उसके एयरबैग खुलने से उसमें सवार लोगों की जान बची।
घटना गुरुवार आधीरात की बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्मृति नगर चौकी पुलिस ने ड्राइवर व हेल्पर को हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुरी आईटीआई के ठीक सामने मोड में अचानक रात के करीब 12:00 बजे तेज गति से रुंगटा कॉलेज की तरफ से आ रही ट्रक अवंती बाई चौक की ओर से आ रही एक्सयूवी की आमने-सामने टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सयूवी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। एयर बैग खुलने से एसयूवी में सवार लोगों को हल्की चोटें ही आईं।
इधर एसयूवी को टक्कर मारने के बाद मोड में मुख्तार अंसारी के घर में लोहे की ग्रिल और सामने की दीवार तोड़ते हुए ट्रक घर के आंगन तक घुस गया। इस दौरान तेज धमाके जैसा हुआ। घर के मालिक मुख्तार अंसारी और उनके बेटे शान बाहर निकले तो देखा कि ट्रक ने उनके घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। मुख्तार अंसारी ने बताया कि वे खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे इतने में तेज आवाज आई। सभी बाहर निकले तो नजारा देख चौंक गए। ट्रक के चालक व हेल्पर इतना ज्यादा नशा किए हुए थे कि संभल नहीं पा रहे थे। घटना की सूचना स्मृति नगर चौकी में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर व हेल्पर को हिरासत में ले लिया।
The post Bhilai Breaking : कोहका में एसयूवी को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार ट्रक घर में घुसी, बाल-बाल बची कई जानें appeared first on ShreeKanchanpath.