नई दिल्ली। देशभर में मौसम (Weather Forecast) का मिजाज बहुत ही तेजी के साथ बदलता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather Update) समेत देश के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 11 मई को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में तेज आंधी के साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई राज्यों में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 11 मई और 12 मई तक दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने दोनों दिनों में हल्की बारिश, गरज, बिजली और तेज़ हवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान 39 और 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
मौसम रिपोर्ट में बताया गया है कि 13 मई तक हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में और 12 मई तक हल्की बारिश के साथ ही गरज, बिजली और तेज़ हवाओं को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। 14 मई तक गुजरात के तटीय इलाकों में मौसम की स्थिति बनी रहेगी।
आईएमडी ने 16 मई तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम की स्थिति के साथ गरज, बिजली और तेज़ हवाएं भी चल सकती है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कल यानी 12 मई को गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से बारिश दर्ज की जा सकती है।
बिहार, झारखंड और ओडिशा में कल गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा, 12 और 13 मई को कर्नाटक और केरल में ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है। इसके अलावा 12 मई को तमिलनाडु और पुडुचेरी में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।