स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के वर्ष 2024 हेतु ग्रीष्मकालीन अवकाश में कमी कर 1से 31 मई तक का अवकाश घोषित किया है। जिसको लेकर प्रदेशभर के शिक्षकों में शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी है। शासकीय शिक्षक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष उपेन्द्र कौशल ने बताया कि शिक्षा विभाग विगत वर्षो में निरंतर ग्रीष्मकालीन अवकाशों में कमी करता आ रहा है। जो क्रमशः 60 दिवस, फिर 54 दिवस, 45 दिवस और विगत वर्ष 39 दिवस का अवकाश था। इस वर्ष पुनः अवकाश में कमी कर मात्र 30 दिवस का अवकाश प्रदान करने के निर्देश जारी किये है। संगठन ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग से शिक्षकों के लिए अर्जित अवकाश व शनिवार के अवकाश की मांग
की है।