कुछ लोगों को बाइक पर स्टंट परफॉर्म करने का ऐसा जुनून होता है कि वे अपनी जान तक की परवाह नहीं करते हैं. कभी हाईवे पर तो कभी पहाड़ी रास्तों पर तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते हैं. इस चक्कर में कई बार जान गंवानी पड़ जाती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने बाइक स्टंट करने के चक्कर में दूसरों की जान ले लेते हैं. कभी अनजाने में तो कभी जान-बूझकर वे ऐसे स्टंट में दूसरों को शामिल कर लेते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक शख्स जमीन पर लेटे लड़के के सिर के ऊपर बाइक चढ़ा दी. वो लड़का सिर पकड़ कर तड़पने लगा. ऐसा लगा मानो उसका सिर कद्दू की तरह फट गया. वीडियो देख आपका भी कलेजा कांप जाएगा.वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं आस-पास में बहुत सारे लोग बैठे हुए हैं. उन सबके बीच में दो ईंटों के बीच में अपना सिर रखकर एक लड़का लेटा हुआ है. ऐसा लग रहा है मानो ये किसी सर्कस का हिस्सा हो. बाइक पर सवार लाल शर्ट वाला लड़का तेजी से जमीन पर लेटे हुए हरे टीशर्ट वाले लड़के की ओर तेजी से बढ़ता है. देखते ही देखते एक झटके में वो हरे टीशर्ट वाले के सिर के ऊपर बाइक चढ़ाकर आगे बढ़ जाता है. जैसे ही बाइक लड़के के ऊपर से गुजरती है, वो दर्द से कराह उठता है. अपने हाथों से सिर को पकड़ लेता है. ऐसा लगता है मानो उसकी खोपड़ी फट गई.
0 2,500 1 minute read