देश दुनिया

₹50 टमाटर, नींबू 160 रुपये… अचानक क्‍यों दोगुने हुए सब्जियों के दाम? जानें कितने महंगे हुए आम, सेब और अनार

भीषण गर्मी में फल और सब्जियों के दाम में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बीते एक हफ्ते के दौरान कई सब्जियों के दाम दोगुने (Vegetable Rates Hike) से भी ज्‍यादा हो चुके हैं. वहीं फलों के दाम भी दोगुने (Fruits Price) के आसपास बढ़ चुके हैं. आलम ये है कि लोगों को फल और सब्जियों के लिए मोटी कीमत चुकानी पड़ रही है. इसके अलावा, दाल के दाम में भी करीब 11 फीसदी का इजाफा हुआ है.

दरअसल, गर्मी की वजह से खेतों से सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. तापमान के रिकॉर्ड स्‍तर पर जाने से सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हो रहा है और इससे मंडी में सब्जियों की आवक घट गई है. इतना ही नहीं भीषण गर्मी से मंडी में सब्जियां जल्दी खराब हो रही हैं. इसमें टमाटर, लौकी, तोरई जैसी मौसमी सब्जियां शामिल हैं

सब्जियों के दाम पिछले एक सप्‍ताह में 50 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ चुके हैं. एक हफ्ते में टमाटर की कीमत 25 से 30 रुपये किलो के मुकाबले बढ़कर 40 से 50 रुपये किलो तक पहुंच गई है. नींबू के दाम भी 80 से 100 रुपये किलो से बढ़कर अब 160 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.

फलों के दाम में भी इजाफा
गर्मी के असर से फलों की कीमतें भी बेकाबू होती जा रही हैं. सेब, आम, अनार, पपीता, तरबूज, खरबूजा, मौसमी, नारियल पानी जैसे फलों के दाम 25 से 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा महंगी सब्जियां हुई हैं. दिल्ली की आजादपुर मंडी में शिमला मिर्च का थोक भाव 100 रुपये किलो पहुंच गया है. 25-30 रुपये किलो पर मिलने वाली तोरई 50 से 60 रुपये किलो हो गई है, जबकि लौकी 20 से 25 रुपये किलो के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा होकर 50 रुपये किलो हो गई है.

आलू के दाम भी 8 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 31 मई के 29.82 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 19 जून तक 32.23 रुपये प्रति किलो हो चुके हैं. दिल्ली में प्याज की कीमतें 67 फीसदी तक बढ़ी हैं जबकि दूसरे राज्यों में ये करीब 18 फीसदी महंगी हुई है. 31 मई को तक प्याज के दाम 30 रुपये प्रति किलो थे जो 19 जून तक 50 रुपये प्रति किलो हो गए हैं वहीं देश में इसकी औसतन कीमत 37.83 रुपये प्रति किलो हो गई है.

दाल हुआ इतना महंगा
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में दाल की कीमतों में 11 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. 31 मई को जहां चना दाल का दाम 87 रुपये प्रति किलो था वहीं 19 जून तक ये 10 फीसदी बढ़कर 97 रुपये हो गया है. अरहर दाल भी 31 मई से 19 जून तक 173  रुपये प्रति किलो से 4 रुपये बढ़कर 177 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. मूंग दाल की कीमत 31 मई के 123 रुपये से 3.25 फीसदी यानी 4 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़कर 19 जून को 127 रुपये हो गई.

उड़द दाल 31 मई के 142 रुपए रुपये प्रति किलो से 3.52 फीसदी यानी 5 रुपए बढ़कर 19 जून तक 147 रुपये प्रति किलो हो गई. मसूर की दाल 31 मई को जहां 93.9 रुपये प्रति किलो थी वहीं 19 जून को इसकी कीमत बढ़कर 94.12 रुपये प्रति किलो हो गई

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button