ग्वालियर. ग्वालियर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक टैंकर में छुपाकर ला जाई जा रही साढ़े 52 लाख रुपये कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की. जब्त शराब में महंगे ब्रांड की शराब शामिल है. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल लोकसभा चुनाव को देखते हुए ग्वालियर पुलिस इन दिनों बहुत सतर्कता बरत रही है. मुखबिर तंत्र बहुत मजबूत किया हुआ है. इसी क्रम में महाराजपुरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी थी कि अवैध शराब से भरा हुआ एक टैंकर मुरैना से ग्वालियर की तरफ आने वाला है. सूचना से एडिशनल एसपी क्राइम शियाज केएम और महाराजपुरा थाने को एक्टिव किया गया. पुलिस टीम ने जब टैंकर के ऊपर चढ़कर ढक्कन खोलकर चेक किया तो उसके अंदर शराब की पेटियां रखी हुई मिली. चालक से पूछताछ की तो उसने टैंकर में विभिन्न कंपनियों की अवैध अंग्रेजी शराब की 702 पेटियां रखी होना बताया.ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया, ‘पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि टैंकर में बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की स्मलिंग की जा रही है. टैंकर को रुकवाया गया और बाहरी तौर पर देखने पर तो वह सल्फ्यूरिक टैंकर लग रहा था. टैंकर का जब ढक्कर हटवाया गया तो उसमें बड़ी संख्या में अंग्रेजी शराब की पेटियां मिलीं. करीब 702 पेटियां बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 52 लाख रुपये है.’धर्मवीर सिंह ने बताया, ‘टैंकर का मालिक राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला है. मनीष नाम के व्यक्ति ने सीकर में टैंकर को हैंडओवर किया था. इसे नागपुर ले जाया जा रहा था. रिमांड के बाद ही पता चल सकेगा कि मनीष नाम का व्यक्ति कौन है और कैसे इस रैकेट से जुड़ा हुआ है. यह अंतरराज्यीय रैकेट है जो टैंकर के अंदर शराब की तस्करी करता है.’
0 2,501 1 minute read