Blog

टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान, पंत की एंट्री और हार्दिक को भी मिला मौका

नईदिल्ली। बीसीसीआई ने टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिय है। टीम इंडिया टी-20 विश्व कप रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलती दिखेगी। टीम में हार्दिक पांड्या उपकप्तानी दी गई है। एक्सीडेंट के बाद आईपीएल में शानदार वापसी करने वाले ऋषभ पंत टूर्नामेंट में विकेट कीपिंग करते दिखेंगे। टीम में विकेअ कीपर के रूप में संजू सैमसन को भी जगह मिली है। वहीं केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है।

बीसीसीआई की चयन समिति ने भारतीय टीम से तीन बड़े चेहरों को बाहर किया गया है, जो हाल फिलहाल में टीम इंडिया का हिस्सा थे। इनमें केएल राहुल के अलावा रिंकू सिंह और शुभमन गिल शामिल हैं। बीसीसीआई ने रिंकू और शुभमन को ट्रैवलिंग रिजर्व में रखा है। इसके अलावा इस सीजन चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे शिवम दुबे को टीम में जगह मिली है। राहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए चयनकर्ताओं ने यशस्वी को शुभमन पर तरजीह दी है।

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। रिजर्व खिलाड़ियों में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

The post टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान, पंत की एंट्री और हार्दिक को भी मिला मौका appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button