दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह सड़क क्रास कर रही महिला को ट्रक से कुचलकर फरार हुए ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए महिला को चपेट में लिया था। महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें 26 दिसंबर की सुबह वार्ड नंबर 11 निवासी उत्तरा सुबह 6.50 बजे पुलगांव चौक के पास ऑटो से उतर कर रोड क्रास कर रही थी। राजनांदगांव की तरफ से हाईवा वाहन क्रमांक CG 07 CT 8931 का चालक अपनी वाहन को पुलगांव चौक में तेजी एवं खतरनाक तरीके से चलाते हुए रोडपार कर रही उत्तरा हरमुख को ठोकर मार दी। इसके बाद चौक से लगभग बीस मीटर तक महिला को घसीटा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।
मामले में मर्ग जांच में लिया गया था। मर्ग जांच पर आरोपी वाहन चालक का कृत्य धारा 105 बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना आरोपी वाहन हाईवे ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीटी 8931 के चालक पुकेश्वर हरमुख पिता पता ग्राम पीसेगांव के द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
The post पुलगांव में सड़क क्रास कर रही महिला की हादसे में मौत, फरार ड्राइवर गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.

