रायपुर। बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 16 विजय मर्चेन्ट मल्टी डे ट्राफी-2025 का आयोजन 07 दिसंबर 2025 से किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का चौथा मैच 23-25 दिसंबर 2025 को ग्वालीयर, मध्य प्रदेश में राजस्थान अंडर 16 टीम के विरुद्ध खेला गया। राजस्थान अंडर 16 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 72 ओवरों में 10 विकेट खोकर 192 रन बनायें। छत्तीसगढ़ की ओर से चंद्रान्श यादव ने 58 रन बनाये। आदित्य बैदवाल तथा प्रतिक गंधर्व ने 26-26 रनों का योगदान दिया। उनके अतिरिक्त उज्ज्वल मरकाम ने भी 23 रन बनाये।
छत्तीसगढ़ की ओर से यर्थाथ सिंह चौहान ने 3 विकेट, अरहम नाहर तथा तुष्या प्रजापती ने 2-2 विकेट तथा अर्शवीर सिंह भाटीया ने 1 विकेट प्राप्त किया। मैच की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में 103.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 282 रन बनाये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से अंशुमन ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुये 104 रन बनाये। उनके अतिरिक्त चंद्रांश यादव ने 58 रन तथा उज्जवल मरकाम ने 29 रनों का योगदान दिया तथा मैच ड्रा कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
राजस्थान की ओर से रोहन चौधरी, भव्य अगल तथा अनुराग लखन ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 92.3 ओवरों में 10 विकेट खोकर 211 रन बनाये हैं। राजस्थान की ओर से अनुराग लखन ने 67 रन, रोहन चौधरी ने 47 रन तथा यश शर्मा ने 41 रन बनाये। राजस्थान की ओर से भव्य अगल तथा अनुराग लखन ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ। छत्तीसगढ ने नॉक आउट राउंड में प्रवेश किया।
The post 16th Vijay Merchant Multi-Day Trophy – 2025: अंशुमन ठाकुर के शतकीय पारी से छत्तीसगढ़-राजस्थान का मैच ड्रा, नॉक आउट राउंड में किया प्रवेश appeared first on ShreeKanchanpath.

