दिसंबर के शेष दिनों में मौसम काफी तेजी से बदल सकता है। खासकर, पहाड़ी राज्यों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की आवाजाही रहेगी, जिससे 27, 28 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश बादल छाए रह सकते हैं। खासकर, लद्दाख और कश्मीर के कुछ ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ बर्फबारी होने से मौसम काफी चेंज होगा। इस मौसमी सिस्टम का असर 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। इधर, उत्तर भारत में भारी कोहरा और सर्दी से जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़-झारखंड में दिन में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी, जिससे कड़ाके की सर्दी का सिलसिला जारी रहेगा एवं भीषण कोहरे के कारण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चलेंगी। अगले तीन दिनों में नॉर्थ इंडिया में 4 से 5 ड्रिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट आ सकती है। स्काईमेट वेदर ने तमिलनाडु और अंडमान निकोबार द्वीप समूह बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
दिल्ली में कल मौसम कैसा रहेगा
दिल्ली में मौसम काफी सर्द है और दिन में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह और शाम को कोहरे की लेयर छाई रहेगी, जिससे विजिबिलिटी कम होने से ट्रैफिक सिस्टम काफी धीमा दिखाई देता है। पूरे दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन कायम है। हालांकि, एक्यूआई 230 है, जो खराब श्रेणी में आता है। यह राहत थोड़े समय के लिए ही रहने के आसार हैं और आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता फिर से खराब हो सकती है। कमोबेश ऐसा ही मौसम नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में दिखाई दे रहा है। आने वाले दिनों में स्थिति बेहद खराब हो सकती है।





