भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक छात्रा को डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने और उससे लाखों रुपये की उगाही करने वाले आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी युवक ने पहले छात्रा से दोस्ती की और फिर उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर ब्लैकमेलिंग का काला खेल शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, पीडि़ता एक निजी कॉलेज में बीबीए की छात्रा है। कुछ समय पहले उसकी पहचान दीपक ठाकुर नामक युवक से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और नंबरों का आदान-प्रदान हुआ। युवक ने छात्रा को अपने भरोसे में ले लिया था। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक, आरोपी दीपक ने छात्रा को एक दिन ‘होटल लैंडमार्क में मिलने के बहाने बुलाया। वहां उसने छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार छात्रा का शारीरिक शोषण करने लगा।
आरोपी केवल शारीरिक शोषण तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उसने छात्रा को वीडियो के नाम पर डराकर मोटी रकम की मांग शुरू कर दी। लोक-लाज के डर से छात्रा आरोपी की मांगें पूरी करती रही। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अब तक पीडि़ता से कुल 9 लाख 50 हजार रुपए वसूल लिए थे। जब आरोपी का शोषण बर्दाश्त से बाहर हो गया, तब पीडि़ता ने हिम्मत जुटाकर स्मृति नगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
The post भिलाई में छात्रा से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले साढ़े 9 लाख, आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.




