जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तीन माह के मासूम की उसी के मामा ने हत्या कर दी। दरअसल पत्नी से विवाद को लेकर उसने अपनी चचेरी बहन पर टांगी से वार किया। चचेरी बहन बचाव के लिए झुकी तो उसका हत्था नन्हें भांजे को लगा। इससे लगी चोट के कारण बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला थाना सन्ना क्षेत्र के ग्राम पिपरापाठ नन्हे सर का है।
इस मामले में संगीता पति बासु राम निवासी ग्राम पिपरापाठ जोकरी नन्हेसर ने थाना सन्ना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 17 दिसंबर की शाम करीबन 5 बजे अपने चचेरे भाई रतन राम की पत्नी से कुआं के पास पानी भरते वक्त वाद विवाद हो गया था। इसके बाद वह अपने घर आ गई थी और चचेरे भाई की पत्नी भी अपने घर चली गई थी। संगीता अपने घर सामने अपने तीन माह के बच्चे को पीठ में कपड़े से बांधकर खड़ी थी। इस दौरान उसका चचेरा भाई रतन राम आया और पत्नी से विवाद को लेकर बहस करने लगा। इस दौरान अपनी चचेरी बहन को जान से मार दूंगा कहते हुए अपने हाथ में रखे टांगी की हत्थे से वार कर दिया।वार से बचने के लिए प्रार्थिया नीचे झुक गई, जिससे टांगी का हत्था, प्रार्थिया के पीठ में बंधे, उसके बच्चे को लग गया। चोट इतनी जोरदार थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तत्काल थाना सन्ना में आरोपी रतन उर्फ रतनू राम उम्र 21 वर्ष के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, शव का पंचनामा करते हुए, शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्टम भी कराया गया। शॉर्ट पी एम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृत्यु का कारण टांगी के हत्थे से चोट के कारण होना बताया गया। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी रतन राम उर्फ रतनू उम्र 21 वर्ष को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपी रतन राम उर्फ रतनू के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। व उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी जप्त कर लिया गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सन्ना उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, सहायता उप निरीक्षक विदवा राम व आरक्षक विमलेश भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना सन्ना क्षेत्र में एक तीन माह के बच्चे की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
The post तीन माह के भांजे की हत्या, जशपुर में मामा ने टांगी के हत्थे से किया था वार, पुलिस ने भेजा जेल appeared first on ShreeKanchanpath.




