रायपुर: छत्तीसगढ़ की युवा IAS अधिकारी नम्रता जैन को नारायणपुर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। यह जिला नक्सल प्रभावित है और नम्रता, जो खुद इसी इलाके की बेटी हैं, अब यहां सेवाएं देंगी। यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल मंगलवार को हुआ, जिसमें 6 जिलों के कलेक्टर सहित 11 IAS अफसरों का तबादला किया गया। नम्रता जैन, जिन्होंने कम उम्र में ही यह मुकाम हासिल किया है, इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बदलाव लाने का प्रयास करेंगी।
कौन हैं नम्रता जैन
नम्रता जैन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम की रहने वाली हैं। उनके पिता एक व्यवसायी हैं और वे अपने दो भाई-बहनों में बड़ी हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कारली के निर्मल निकेतन स्कूल से की और फिर उच्च शिक्षा के लिए भिलाई चली गईं। संजोए नम्रता ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। साल 2016 में उन्होंने 99वीं रैंक हासिल की, लेकिन तब उन्हें आईपीएस चुना गया। हालांकि, उनका लक्ष्य IAS बनना था, इसलिए उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और 2018 में ऑल इंडिया लेवल पर 12वां स्थान प्राप्त कर IAS अधिकारी बनीं। उन्हें होम कैडर मिला और वे बस्तर की पहली युवा IAS अधिकारी हैं।
बस्तर में ही देंगी सेवाएं
बस्तर की बेटी अब बस्तर में ही अपनी सेवाएं देंगी। नम्रता जैन को बनाया गया है, जो एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इस जिले का अधिकांश हिस्सा अबूझमाड़ में आता है, जहां मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती रही है। इन तमाम मुश्किलों के बीच, नम्रता जैन यहां सकारात्मक बदलाव लाने का काम करेंगी इससे पहले, नम्रता जैन रायपुर, सुकमा, कोरिया और महासमुंद जैसे जिलों में एसडीएम, अपर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। अपने सरल और मिलनसार स्वभाव के कारण उन्होंने इन जिलों में लोगों का दिल जीता है। अब वे कलेक्टर के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगी।





