भिलाई। दुर्ग यातायात पुलिस की जांच में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की बाइक चलाने वाले युवक को हिरासत में लिया है। डीपीएस चौक पर ट्रैफिक पुलिस की रूटीन जांच के दौरान युवक की बाइक को रोका गया। सशक्त एप की मदद से जांच करने पर गाड़ी में लगे नंबर प्लेट CG 07 LA 4822 व चेसिस नंबर में मेल नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त किया और आगे की कार्रवाई के लिए युवक को भिलाई नगर पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल यातायात पुलिस द्वारा रोज की तरह डीपीएस चौक पर प्वाइंट लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान वाहनों की जांच हो रही थी। जांच के दौरान हीरो पैशन क्रमांक CG 07 LA 4822 को रोका गया। जब गाड़ी की नंबर प्लेट चेक की गई तो उसका वाहन के चेसिस नंबर से मैच नहीं हुआ। गाड़ी का जो नंबर लगा है उसके अनुसार वाहन मालिक को कॉल किया गया तो उसकी गाड़ी उसके घर पर सुरक्षित होना बताया।
युवक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि गाड़ी चोरी की है और नंबर उसने बदल दिया। पॉइंट ड्यूटी में तैनात यातायात पुलिस दल द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मोटरसाइकिल व संदेही युवक को तुरंत सुरक्षित अभिरक्षा में लेकर भिलाई नगर पुलिस को सौंप दिया। भिलाई नगर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी जांच कर रही है कि युवक ने इस बाइक के अलावा और कितने बाइक चुराए। अन्य किसी अपराधिक गतिविधि में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
The post चोरी की बाइक में घूम रहा था युवक, ट्रैफिक पुलिस की जांच में पकड़ाया appeared first on ShreeKanchanpath.



