Blog

दिल्ली के सीएम का फैसला कल, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगेगी मुहर

नई दिल्ली। दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर सूत्रों से एक बड़ी अपडेट सामने आ रहा है। जानकारी मिल रही है कि 18 फरवरी को रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो सकता है। समारोह में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत एनडीएक के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 17 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। यह बैठक दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर तीन बजे के करीब होगी।

बैठक में भाजपा के सभी विधायक और दिल्ली के सातों सांसद मौजूद रहेंगे। इस बैठक में विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। इसके अलावा बैठक के बाद भाजपा विधायक दल के नेता पार्टी नेताओं के साथ उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चुनाव परिणाम आने के बाद ही कयास लगाए जा रहे हैं। इस मामले में विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, पवन शर्मा, अजय महावर आदि के नाम सामने आ चुके हैं। यह भी संभव है कि भाजपा यहां से किसी सांसद को भी सीएम बना सकती है।

बता दें कि जनता ने 10 वर्षों के बाद आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर कर भाजपा को चुना है और अब उनकी उम्मीदें भी भाजपा से जुड़ी हुई हैं। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यमुना की सफाई, महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने समेत अनेक वादे किए हैं, जिन्हें जनता अब पूरा होते देखना चाहती है। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है, लिहाजा इससे पहले शपथ ग्रहण होने की संभावना है।

The post दिल्ली के सीएम का फैसला कल, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगेगी मुहर appeared first on ShreeKanchanpath.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button