कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिस ट्रेक्टर की चपेट में आने बच्चे की मौत हुई है वह पंचायत चुनाव में प्रचार पर था। बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान आर्यन के रूप में हुई है जो कि सरपंच प्रत्याशी की ट्रेक्टर की चपेट में आ गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना करतला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढोंग दरहा की है। मृतक बच्चे की पहचान ग्राम पंचायत ढोंग दरहा निवासी उमाशंकर कंवर के बेटे आर्यन के रूप में हुई है। सरपंच पद के प्रत्याशी मालिक राम चुनाव प्रचार में पास के ही अन्य गांव में गए हुए थे जहां से वापस लौटते समय ट्रैक्टर की चपेट में आने से आर्यन की मौत हो गई। मृतक के परिजन ने बताया की आर्यन ट्रैक्टर में ही बैठा हुआ था और वह ट्रैक्टर के पहिए के नीचे अचानक आ गिरा घटना कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई इस बात की जानकारी उसे नहीं है।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजूर ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमू के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है वहीं जांच के लिए संबंधित थाना को डायरी भेजी जाएगी इसके बाद ही पता चल सकेगा कि बालक की मौत कब कैसे हुई है फिलहाल पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कराया गया है।
The post Big Accident : कोरबा में पंचायत चुनाव की रैली से लौट रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत appeared first on ShreeKanchanpath.