जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के किलेपाल के पास गुरुवार की सुबह एक मरीज को लेकर जगदलपुर के लिए निकली एम्बुलेंस ट्रक के पीछे जा टकराई। हादसे में डॉक्टर और ड्रेसर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक व मरीज समेत छह लोग घायल हो गए। घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए मेकाज भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक किरंदुल परियोजना अस्पताल से एक मरीज को मेकाज के लिए रेफर किया गया, मरीज को लेकर अस्पताल के डॉक्टर मनोज पाण्डे व ड्रेसर राजकुमार एम्बुलेंस में सवार होकर जगदलपुर के लिए निकले। गुरुवार की सुबह पांच बजे के लगभग जैसे ही एम्बुलेंस किलेपाल के पास पहुंची, अचानक से सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में डॉक्टर मनोज पांडेय व ड्रेसर राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एम्बुलेंस में सवार मरीज के परिजन के साथ ही चालक घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही कोड़ेनार पुलिस मौके पर पहुँच शवों को मेकाज भिजवाया, वही घायलों को दूसरी एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए मेकाज भेजा गया।
The post रफ्तार का कहर : ट्रक से टकराई तेज रफ्तार एंबुलेंस, डॉक्टर और ड्रेसर की मौत, छह घायल appeared first on ShreeKanchanpath.