मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। न्यूज एजेंसी IANS ने सोमवार दोपहर को यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक 89 साल के धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली।
बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र का इलाज पिछले कुछ दिनों से उनके जुहू स्थित घर पर ही चल रहा था। इस बीच सोमवार दोपहर उनके बंगले ‘सनी विला में अचानक से गहमा गहमी तेज हो गई। जिससे इलाके में हलचल मच गई। हालांकि परिवार के लोगों ने इसकी कन्फर्मेशन देर से दी। धर्मेंद्र निधन की खबर मिलते ही उनके घर के बाहर पुलिस बल पहुंच गया। घर के बाहर की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई और किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं दी जा रही।
इसके बाद धर्मेंद्र के घर से एंबुलेंस समेत कई गाडिय़ां विले पार्ले के श्मशान घाट पहुंच गई हैं। सफेद कपड़ों में ईशा देओल और हेमा मालिनी भी अपनी गाड़ी से श्मशान घांट पहुंची। सनी देओल और बॉबी देओल भी श्मशान घाट पहुंचे। इसके साथ ही अमिताब बच्चन, आमिर खान सहित बॉलीवुड के दिग्गज कलाकाल, निदेशक व परिवार के अन्य शुभचिंतक शमसान घाट पहुंचे।

ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए थे भर्ती
कुछ दिनों पहले धर्मेंद्र की हालत बिगडऩे के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उनके निधन की झूठी खबरें फैल गई थी। इसे लेकर धर्मेन्द्र के पूरे परिवार इसका खंडन किया। इस घटना के बाद देओल परिवार ने मीडिया से दूरी बना ली। इसी वजह से धर्मेन्द्र के परिवार ने निधन की पुष्टि मीडिया के सामने नहीं की।
The post नहीं रहे बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेन्द्र, 89 की उम्र में ली अंतिम सांस appeared first on ShreeKanchanpath.




