पूर्णिया: अक्सर जब लोग दोबारा चाय बनाने के लिए उसी पैन का इस्तेमाल करते हैं. इससे बार-बार चाय बनाने से पैन काला पड़ने लगता है और कई बार जल भी जाता है. ऐसे में कई बार दूध जलने से भी बर्तन एकदम कोयला जैसा काला हो जाता है. ऐसे में बर्तन को साफ करने के लिए रगड़ने की बजाय इस उपाय को अपनाकर बर्तन को नया जैसा चमकाया जा सकता है.
घंटों रगड़ना और घिसना पड़ता है
सुबह से लेकर रात तक चाय की मांग बाजार से लेकर घर तक बनी रहती है. ज्यादातर लोग एक ही बर्तन में बार-बार चाय बनाते हैं, जिससे पेन का रंग हल्का काला होने लगता है. चाय की पत्ती का अपना रंग होता है जो धीरे-धीरे पेन के किनारों पर जमा होने लगता है. अगर पेन को रोजाना ठीक से साफ नहीं किया जाए, तो लंबे समय में चाय के बर्तन को गंदा बना देता है. कई बार चाय या दूध का बर्तन जल जाता है, दूध जलने की घटना सभी के साथ कभी ना कभी हो जाती है. चाय और दूध के पेन को साफ करने के लिए घंटों रगड़ना और घिसना पड़ता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर जले हुए पेन को आसानी से साफ कर सकते हैं.
चाय के जले बर्तन को ऐसे करें चकाचक
वहीं चाय के जले हुए बर्तन को आप आसानी से साफ कर सकते हैं. घर पर चाय के जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए आपको नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना होगा. पहले जले हुए बर्तन में पानी डालें और इसमें नींबू का रस और एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें. इसे गैस पर 10 मिनट के लिए गर्म करें. अब पानी को ठंडा होने दें. फिर जले हुए हिस्से को स्क्रबर की मदद से हल्के हाथों से घिसें. इससे चाय का गंदा काला पड़ रहा बर्तन नया जैसा चमकने लगेगा.
ये तरीका भी अपना सकते हैं
आप दूसरे तरीके को भी अपना सकते हैं. इसके लिए आप चाय के जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए आलू के छिलके और नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल, आलू के छिलके और नींबू का रस बर्तन में रखें और हल्का पानी डालकर गैस पर कुछ मिनट के लिए उबालें. आलू में कई तत्व पाए जाते हैं, जो आलू के छिलकों से निकलकर बर्तन पर जमे काले दाग को आसानी से साफ करने में मदद करते हैं. इसके बाद ठंडा होने पर आप हल्के हाथों से स्क्रब और लिक्विड शोप की मदद से बिना किसी जोर दिए बर्तन को आसानी से साफ कर सकते हैं और उसे पहले जैसा नया बना सकते हैं





