देश दुनिया

सतीश शाह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दिलीप जोशी-रूपाली गांगुली, आज होगा अंतिम संस्कार

टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई सदमे में हैं। करीना कपूर, फराह खान, अनुपम खेर और माधुरी दीक्षित समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शोक जता रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सतीश के निधन पर दुख जताया है। बता दें कि एक्टर ने 74 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। वह लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने बीते दिन दोपहर 2.30 बजे अंतिम सांस ली।

शनिवार को सतीश शाह के मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया था कि उनका पार्थिव शरीर फिलहाल अस्पताल में ही है। आज रविवार को उनका पार्थिव शरीर घर लाया जाएगा, जिसे सुबह 10 से 11 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे पवन हंस श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पड़ोसी ने कही ये बात

सतीश शाह के पड़ोसी अनूप ने कहा, “जैसे ही मुझे रमेश जी का फोन आया, मैं दौड़कर सतीश काका के घर चला गया और उनकी मदद करने की कोशिश की, क्योंकि वह बहुत अच्छे व्यक्ति थे।

 “कल दोपहर लंच करते हुए हुआ। दो या पौने दो बजे थे, खाना खाते वक्त हुआ। उन्होंने एक निवाला खाया और फिर बेहोश हो गए। आधे घंटे बाद एम्बुलेंस आई और जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सतीश शाह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सेलेब्स

सतीश शाह को अंतिम विदाई देने के लिए अभिनेता अनंग देसाई, नसीरुद्दीन शाह, डेविड धवन, रूमी जाफरी, अली असगर, टीकू तलसानिया और अभिनेत्री पूनम ढिल्लों समेत कई सेलेब्स पहुंचे।

रूपाली गांगुली हुईं इमोशनल

सतीश शाह के अंतिम संस्कार के दौरान रूपाली गांगुली काफी इमोशनल हो गईं। अभिनेत्री को सतीश शाह के परिवार के एक सदस्य को सांत्वना देते हुए देखा गया।

राजेश कुमार ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा

‘साराभाई बनाम साराभाई’ में सतीश शाह के साथ काम करने वाले अभिनेता राजेश कुमार ने अपने को-स्टार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के दौरान कंधा दिया। दिग्गज अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जा रहा है।

जमनादास मजीठिया ने सतीश शाह के निधन पर शोक व्यक्त किया

पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता-निर्माता जमनादास मजीठिया ने कहा, “मैं इस खबर से बहुत स्तब्ध हूं। मुझे फोन आया कि सतीश जी नहीं रहे। मुझे यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि सुबह लगभग 11:30 बजे उन्होंने बात की थी, और उसके कुछ ही देर बाद हमें खबर मिली कि वे चले गए हैं। हम परसों मिलने वाले थे, मैं उनके घर के ठीक नीचे था, लेकिन उन्होंने कहा कि वे बहुत थके हुए हैं और सोना चाहते हैं। साथ ही यह भी कहा कि जल्द मिलेंगे।”

सतीश शाह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सेलेब्स

सतीश शाह के घर पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने जैकी श्रॉफ, रूपाली गांगुली, सुमित राघवन, राजेश कुमार, परेश गणात्रा और रत्ना पाठक समेत कई अन्य लोग पहुंचे हैं।जिसमें देखने को मिला कि दिवंगत अभिनेता सतीश शाह के घर पर फूलों से सजी और अभिनेता की तस्वीर वाली एक एम्बुलेंस पहुंचती है। ऐसे में अब उनकी अंतिम यात्रा जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो

अनुपम खेर ने अभिनेता की डेथ के बाद एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि क्या हो रहा है ये? 3-4 दिन में इतने अच्छे लोग चले गए। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त थे। यह चौंकाने वाला है… मैं उनके साथ कई फिल्मों में था, वह मुझे हंसाते थे। उनका सामान्य ज्ञान बहुत अच्छा था। मैं उनका टेस्ट करता था… कोई हक नहीं है आपको ऐसे अचानक जाने का। इसके बाद उन्होंने अभिनेता की पत्नी के लिए कहा कि मधु, मुझे बुरा लग रहा है। मैं वास्तव में दुखी हूं। सतीश बेहद अद्भुत अभिनेता, इंसान थे, हमें आपकी बहुत याद आएगी।

परेश रावल ने दी श्रद्धांजलि

अभिनेता परेश रावल ने एक्स पर पोस्ट किया, “सतीश शाह, एक प्यारे अभिनेता और बहुत ही गर्मजोशी से भरे इंसान थे, ओम शांति।”

सतीश शाह ने निधन से पहले सचिन पिलगांवकर को किया था मैसेज

दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। अभिनेता और फिल्म निर्माता सचिन पिलगांवकर ने हाल ही में  , “सतीश और मैं लगातार एक-दूसरे को मैसेज करते रहते थे। दरअसल, मुझे आज दोपहर 12:56 बजे (उनके निधन वाले दिन) उनका एक मैसेज मिला, जिसका मतलब है कि उस समय भी वह बिल्कुल ठीक थे। मैं सदमे में हूं।”

सतीश शाह ने निधन से पहले सचिन पिलगांवकर को किया था मैसेज

दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। अभिनेता और फिल्म निर्माता सचिन पिलगांवकर ने हाल ही में न्यूज18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में बताया, “सतीश और मैं लगातार एक-दूसरे को मैसेज करते रहते थे। दरअसल, मुझे आज दोपहर 12:56 बजे (उनके निधन वाले दिन) उनका एक मैसेज मिला, जिसका मतलब है कि उस समय भी वह बिल्कुल ठीक थे। मैं सदमे में हूं।”

जाने भी दो यारों’ के लिए सतीश शाह को मिलते थे 50-100 रुपये, प्रीमियर के लिए खुद खरीदने पड़े थे टिकट

‘जाने भी दो यारों’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता सतीश शाह ने एक बार बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्हें कितनी फीस मिली थी। 

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button