रायपुर। रायपुर नगर निगम बॉन्ड जारी करने जा रहा है। नगर निगम रायपुर ने शासन को बॉन्ड जारी करने का प्रस्ताव भेजा था। छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर निगम के 100 करोड़ रुपए की म्यूनिसिपल बॉन्ड योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। इसके तहत आम नागरिकों को निगम की परियोजनाओं में निवेश करने का अवसर मिलेगा। हालांकि सरकार इस बॉन्ड की गारंटी नहीं ले रहा है इसकी पूरी जवाबदारी नगर निगम रायपुर की होगी।
मिली जानकारी के अनुसार शेयर मार्केट की तर्ज पर फंड जुटाने रायपुर नगर निगम द्वारा बॉन्ड जारीकरने की योजना बनाई है। पुणे, अहमदाबाद और इंदौर जैसे शहरों में म्यूनिसिपल बॉन्ड काफी सफल साबित हुए हैं, जहां नगर बॉन्ड जारी कर करोड़ों की राशि जुटाई गई। रायपुर निगम के अधिकारियों का कहना है कि निगम की वित्तीय स्थिति ठीक है और लोगों को भी बॉन्ड पर विश्वास होगा। यानी निवेशक को पूंजी की सुरक्षा और निश्चित ब्याज का आश्वासन रहेगा।
बताया जा रहा है कि म्यूनिसिपल बॉन्ड योजना में 10 रुपए से लेकर लाखों रुपए तक निवेश किया जा सकेगा। छोटे निवेशक से लेकर बड़े निवेशक तक सभी को मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। म्यूनिसिपल बॉन्ड का मकसद शहरों के विकास कार्यों के लिए पूंजी जुटाना है, ताकि निगम अपने स्तर पर वित्तीय संसाधन बढ़ा सके और राज्य सरकार पर निर्भरता घटे। इस व्यवस्था से निगम के अधीन सड़कों, जलापूर्ति, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट और ग्रीन जोन जैसी परियोजनाओं के लिए सीधे जनता से फंड जुटाया जाएगा।


The post रायपुर निगम जारी करेगा बॉन्ड, 100 करोड़ की म्यूनिसिपल बॉन्ड योजना को शासन की मंजूरी appeared first on ShreeKanchanpath.




