भिलाई। 18 नंबर रोड़ कैंप-1 में शुक्रवार को सब्जी बेचने वाले अधेड़ से स्कूटी सवार बदमाशों ने मारपीट की। सुबह जब वह सब्जी लेने सुपेला आकाश गंगा मंडी की ओर निकला था तभी दो बदमाशों ने उसका रास्ता रोका और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर गाली गलौच कर मारपीट की। अधेड़ की शिकायत पर छावनी पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 118(1), 119(1), 126(2), 296, 3(5), 351(3) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बजरंग मैदान नेहरू चौक केम्प 1 निवासी सुरेश सब्जी का व्यवसाय करता है। रोज की तरह शुक्रवार तड़के अपनी साइकिल से सब्जी मण्डी सुपेला जाने के लिए निकला था। सुबह करीब 04.10 बजे 18 नंबर रोड साई मल्टीस्पेसिलिटी अस्पताल के पास पहुंचा था, तभी वहां पास दो अज्ञात स्कूटी सवार लड़के मिले और रुकवाकर शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगे। सुरेश ने रुपए नहीं है कहा तो दोनों गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। फिलहाल इस मामले में शिकायत के बाद छावनी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

The post सब्जी व्यापारी से स्कूटी सवार बदमाशों ने की मारपीट, शराब पीने मांग रहे थे रुपए… केस दर्ज appeared first on ShreeKanchanpath.