जब बच्चों का जन्म होता है, तो उनके सारे अंगों को चेक किया जाता है. ये अच्छी तरह देखा जाता है कि कहीं बच्चे में कोई जन्मजात गड़बड़ी तो नहीं है. कुछ भी अजीब मिलने पर उसका तुरंत निदान भी ढूंढ लिया जाता है. एक मां को भी ऐसे ही अपने नवजात के सिर पर एक अजीबोगरीब निशान दिखाई देने लगा, जो कोई सामान्य बर्थ मार्क नहीं बल्कि कुछ और ही था.
ब्रिटेन की रहने वाली एक मां ने जब बच्चे को जन्म दिया, तो वो उसका खूब ख्याल रखती थी. मां ने कुछ ही दिन बाद उसके सिर पर एक रहस्यमय निशान देखा. पहले तो वो कुछ समझ नहीं पाई लेकिन जब इसके पीछे का सच सामने आया तो उसे चक्कर आ गया. किसी ने सोचा भी नहीं था कि बच्ची के मस्तिष्क में ट्यूमर या कुछ ऐसा होगा, जो डॉक्टर भी नहीं समझ पाएंगे.
सिर पर दिखने लगा ‘रहस्यमय’ क्रॉस
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 1982 की है. मां ने अपनी बच्ची क्लेयर के सिर पर क्रॉस का निशान बनते हुए देखा. 6 हफ्ते की बच्ची की गर्दन से लेकर माथे तक और एक कान से दूसरे कान तक एक लाइन जा रही थी. घबराई मां ने उसे रॉयल लंदन अस्पताल में ले जाकर दिखाया. यहां मौजूद न्यूरोसर्जन फरहाद अफशर को ये निशान मस्तिष्क में सूजन का लगा, जो दो हिस्सों में बंटा था. बच्ची का तुरंत CAT स्कैन किया गया और जो वजह सामने आई, वो बेहद खौफनाक थी.बच्ची के ब्रेन में था ‘जुड़वां बच्चा’
डॉक्टर ने बच्ची की मां को बताया कि उसके सिर में ट्यूमर है, तो मां को चक्कर आ गया. ये ट्यूमर भी सामान्य नहीं था, जो सेल्स से बना हो, ये फैट और हड्डियों से बना था. आनन-फानन में डॉक्टरों ने बच्ची की ज़िंदगी बचाने के लिए सर्जरी का फैसला लिया. 6 महीने की बच्ची के सिर में कट लगाकर जब वो ट्यूमर निकालने लगे, तो उनके सामने जो था, उसे देखकर डॉक्टर भी चौंक गए. दरअसल बच्ची के सिर में उसका ही एक जुड़वां भाई या बहन पल रहा था. उसने हाथ-पांव, सिर और नीचे का हिस्सा विकसित हो चुका था. किसी तरह उसे निकाला गया और बच्ची ने रिकवरी करनी शुरू कर दी.