गोरखपुर. गोरखपुर के बेलीपार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने जाली नोटों के अवैध धंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग सरगना गोलू कनौजिया समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 1.03 लाख रुपये के नगदी जाली नोट बरामद किए. जाली नोट बनाने की सामग्री, प्रिंटर, लैपटॉप, मोबाइल समेत कार भी बरामदगी पुलिस ने किया है. मामले का खुलासा करते हुए एसपी साऊथ साउथ कुमार ने बताया है कि पुलिस चेकिंग के दौरान बेलीपार थाना क्षेत्र सेवई बाजार से पांच संदिग्ध कार से गिरफ्तार किए गए थे. एसपी साउथ ने बताया है कि सभी आरोपी बेलीपार में किराए के मकान में जाली नोट छापने का धंधा करते थे.एसपी साऊथ ने आगे बताया, ‘कल रात बेलीपार पुलिस ने कार को शक के आधार पर रुकवाया. तलाशी में कार से 1.03 लाख रुपये की जाली करेंसी बरामद हुई. 100-100 की गड्डियों में जाली नोट ज्यादा थे. आरोपियों ने बताया कि वह पिछले एक माह से जाली नोट का गोरखधंधा कर रहे थे. गोरखपुर और आसपास के जिलों में नकली नोटों की सप्लाई करते थे. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस भौवापार में स्थित मकान पर पहुंची और नकली नोट बनाने के उपकरण लैपटॉप, प्रिंटर, कागज और अन्य सामग्री जब्त की.’इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों की पहचान भौवापार निवासी गोली कनौजिया, प्रशांत पांडेय, अमन विश्वकर्मा, आदित्य सिंह और मुस्तफा के रूप में हुई. गैंग का सरगना गोलू कनौजिया को बताया जा रहा है. आरोपी ने अपनी पूरी गैंग बनाई. गैंग भीड़भाड़ वाले इलाके में नकली नोट चलाती थी. गोलू कनौजिया ने ही प्रिंटर, कागज और स्याही का प्रबंध किया था और नकली नोट छापने का गोरखधंधा शुरू किया.

0 2,500 1 minute read