किचन घर का अहम हिस्सा होता है. सुबह से लेकर रात का खाना बनाने के लिए किचन का इस्तेमाल होता है. किचन में बातें करते हुए खाना बनाना, त्योहार या किसी फंक्शन में घरवालों के साथ खाना बनाना हमारी जिंदगी के खूबसूरत यादों में से एक होता है. किचन अगर बिखरा हुआ हो तो खाना बनाने का मजा भी तनाव में बदल जाता है. अगर हर बार मसाला ढूंढने या किसी बर्तन को ढूंढने में वक्त लग जाए तो इससे लोग परेशान हो जाते हैं. अगर किचन अच्छे से सजा हुआ हो तो खाना बनाना भी आसान लगता है. आइए जानते हैं कुछ आसान और असरदार टिप्स जिनसे आप अपने किचन को ऑर्गेनाइज कर सकते हैं.
कैबिनेट्स और शेल्फ की प्लानिंग कैसे करें?
किचन में कैबिनेट्स और शेल्फ का इस्तेमाल चीजों को रखने के लिए किया जाता है. जो चीजें रोजाना काम में आती हैं जैसे मसाले, तेल, नमक इन्हें सामने रखें या ऐसी जगह पर रखें जहां पर आप आसानी से पहुंच सकते हैं. अगर किचन छोटा है तो आप छोटे रैक को दीवार में लगा सकते हैं और जरूरत की चीजों को रख सकते हैं.
अलग-अलग हिस्सों में कैसे रखें सामान?
किचन में अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग हिस्सों में बांट लें. जैसे एक जगह खाने की चीजों को रखें, दूसरी जगह आप बर्तन को रखें और मसालों को भी अलग जगह रखें. इससे काम करते टाइम सब कुछ आसानी से मिलेगा.
ट्रांसपेरेंट कंटेनर का इस्तेमाल कैसे करें?
मसाले और दाल को आप ट्रांसपेरेंट कंटेनर में रखें और उन पर लेबल लगाएं. इससे चीजें तुरंत मिल जाएंगी और आपका किचन भी ऑर्गेनाइज्ड लगेगा.
किचन काउंटर को कैसे साफ रखें?
किचन प्लेटफॉर्म को साफ रखने के लिए आप सिर्फ जरूरी चीजें ही काउंटर पर रखें. आप बाकी की चीजों को शेल्फ या रैक में रखें जिससे किचन साफ और खुला लगेगा.
किचन डेकोर कैसा रखें?
किचन को सजाने के लिए ज्यादा चीजों का इस्तेमाल नहीं करें. अगर आप ज्यादा चीजें किचन सजाने के लिए करते हैं तो किचन भरा-भरा लगता है. आप कुछ छोटे पौधे और मिनिमल डेकोर से किचन को फ्रेश लुक दें.





