🚲 ‘बेटियाँ बढ़ेंगी, तो देश बढ़ेगा’ — बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल जी
शा. उच्च. मा. विद्यालय सावित्रीपुर में निःशुल्क ‘सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम’ संपन्न…
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सावित्रीपुर में आज निःशुल्क ‘सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम’ का भव्य आयोजन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बसना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल जी,
अध्यक्षता जनपद पंचायत पिथौरा की अध्यक्षा श्रीमती ऊषा पुरुषोत्तम धृतलहरे जी,
तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनसेवक श्री पुरुषोत्तम धृतलहरे जी उपस्थित रहे।
—
🎤 मुख्य अतिथि डॉ. सम्पत अग्रवाल जी ने अपने प्रेरक एवं विचारोत्तेजक उद्बोधन में कहा —
> “शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा निवेश है। जब बेटियाँ शिक्षा के पथ पर आगे बढ़ेंगी, तो समाज और राष्ट्र दोनों प्रगति करेंगे। साइकिल केवल एक साधन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान की दिशा में एक सशक्त कदम है।
हमारे प्रदेश सरकार की यह योजना इस विश्वास को मजबूत करती है कि हर बेटी को शिक्षा पाने का समान अवसर मिले। यह साइकिल केवल विद्यालय तक पहुँचने का साधन नहीं, बल्कि सपनों तक पहुँचने की राह है।
आज की ये बेटियाँ कल की डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, अधिकारी और समाज की प्रेरणा बनेंगी — यही हमारी सच्ची सफलता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि —
> “सावित्रीपुर जैसे ग्रामों में शिक्षा के प्रति जो जागरूकता बढ़ रही है, वह समाज के उज्ज्वल भविष्य की निशानी है। मैं विद्यालय परिवार को इस सुंदर आयोजन के लिए हृदय से बधाई देता हूँ।”
—
👩🏫 कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पुरुषोत्तम धृतलहरे जी ने कहा —
> “जनपद पंचायत का उद्देश्य है कि हर बालिका निर्भय होकर विद्यालय तक पहुँच सके। यह योजना बालिकाओं के आत्मविश्वास, स्वावलंबन और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है।”
—
👨👩👧 विशिष्ट अतिथि श्री पुरुषोत्तम धृतलहरे जी ने कहा —
> “शिक्षा और सहयोग ही समाज को आगे बढ़ाने के दो सशक्त स्तंभ हैं। हमें अपने बच्चों, विशेषकर बेटियों के सपनों को साकार करने में साथ देना चाहिए — यही सच्ची सेवा है।”
—
इस अवसर पर सावित्रीपुर के सरपंच श्री कमल बरिहा, उपसरपंच श्री माधव रात्रे, एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष श्री केतब बारिक, तथा गणमान्य नागरिक श्री गोकुलानंद प्रधान, श्री लाला निराला, श्री दीपक अन्नत, श्री दिलीप प्रधान, श्री धनुर्जय, श्री अंगिरा, श्री सरजू नाग, श्री प्रदीप बारिक, श्री पुस्तम बारिक, श्री संजय मिरी, एवं कीर्तन दल सहित अनेक प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्राचार्य श्री पी. सिदार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा —
> “ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल सुविधा प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित भी करते हैं।”
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कैलाश अग्रवाल, श्री खेमू अग्रवाल, तथा विधायक प्रतिनिधि श्री नरेंद्र बोरे की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
यह संपूर्ण कार्यक्रम बी.डी. साहू तथा संकुल समन्वयक श्री पी.एल. चौधरी के मार्गदर्शन एवं सहयोग में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

अंत में विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और इस योजना से लाभान्वित छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ दी।
—





