रायपुर। रायपुर जंगल सफारी की बाघिन ‘बिजली’ की मौत हो गई है। बाघिन बिजली को चार दिन पहले इलाज के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन से पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस से जामनगर गुजरात स्थित वनतारा भेजा गया था। यहां डॉक्टरों के प्रयास के बाद भी इसे बचाया नहीं जा सका। वनतारा एडमिनिस्ट्रेशन ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
बता दें कि जंगल सफारी में पिछले कुछ समय से बाघिन बिजली बीमार चल रही थी। बिजली ने पिछले 10 दिन से खाना-पीना बंद कर दिया था। बेहतर इलाज के लिए उसे वनतारा भेजा गया। 7 अक्टूबर को उसे बेहतर इलाज के लिए वनतारा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू रिहेबलिटेशन सेंटर भेजा गया था। वह 9 अक्टूबर की रात को गुजरात पहुंची थी। यहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू भी किया लेकिन उसे बचा नहीं सके। छत्तीसगढ़ पीसीसीएफ चीफ अरूण कुमार पांडेय ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जंगल सफारी के डीएफओ और मेडिकल टीम बिजली की मौत की खबर मिलते ही जामनगर के लिए रवाना हुई है। बिजली का अंतिम संस्कार जामनगर में ही होगा।
The post रायपुर जंगल सफारी की बाघिन ‘बिजली’ की वनतारा में मौत, इलाज के लिए चार दिन पहले किया गया था रवाना appeared first on ShreeKanchanpath.


