इंडियन एयरफोर्स (IAF) चीफ अमर प्रीत सिंह और उनके कुछ साथियों का डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ‘भाग मिल्खा भाग’ के फेमस ‘हवन करेंगे’ गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं। उनके इस डांस वीडियो को यूजर्स पाकिस्तान पर भारत की बैक टू बैक जीत से जोड़कर भी देख रहे हैं। यूजर्स ने #DanceToBantaHai हैशटैग के साथ इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।X पर यूजर्स वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे हैं- IAF प्रमुख अमर प्रीत सिंह पाकिस्तान के 11 एयरबेस और कई लड़ाकू विमानों को नष्ट करने के बाद…। वायुसेना प्रमुख का डांस वीडियो देखकर लोगों को जितनी खुशी हो रही है, उतनी ही पाकिस्तान के लोगों को यह वीडियो देखकर मिर्ची भी लग रही है। IAF चीफ मिग-21 के रिटायरमेंट समारोह में सेलिब्रेशन कर रहे थे।इस वीडियो में ‘हवन करेंगे’ गाने पर अमरप्रीत सिंह बड़ी ही सहजता के साथ गाने को एंजॉय करते हुए स्टेप्स कर रहे हैं। उनके साथी भी उनके साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। IAF चीफ बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ पूरी लय के साथ डांस कर रहे हैं। यूजर्स इस पल को ‘अप्रत्याशित’ और ‘फ्रेश’ बता रहे हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में IAF के शानदार प्रदर्शन के बाद अमरप्रीत सिंह का यह डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
पाकिस्तान को जवाब देने के लिए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की सोची-समझी प्रतिक्रिया थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस अभियान में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया और सौ से ज्यादा आतंकवादियों का सफाया कर दिया गयाइस ऑपरेशन ने भारत की एकीकृत रक्षा क्षमताओं को भी उजागर किया, जिसमें थलसेना और नौसेना ने मिलकर सहयोग किया था। 4 दिनों तक चले इस अभियान के दौरान ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें, मंडराते हथियार और ड्रोन तैनात किए गए थे, जिससे आखिर में पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर होना पड़ा।यूजर्स IAF चीफ का डांस देखकर कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हमारे वायु सेना प्रमुख बहुत ऊर्जावान, युवा और खुशमिजाज व्यक्ति हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि सबसे अच्छे एयर चीफ का शानदार डांस। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कूल मूव्स। ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स इस डांस की तारीफ करते ही नजर आ रहे हैं।





