रायपुर। जीएसटी में बदलाव 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू हो रहे हैं। देशभर में लोगों को इसका इंतजार है कि इससे आम लोगों के जीवन में क्या असर पड़ेगा। जीएसटी रिफॉर्म से कई वस्तुओं के दाम घट जाएंगे। इसे लेकर रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि जीएसटी रिफॉर्म का फायदा हर वर्ग को मिलेगा।
बता दें कि GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में जीएसटी सुधारों पर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी। । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि GST के 5%, 12%, 18% और 28% के स्लैब को घटाकर दो कर दिया है। अब सिर्फ 5% और 18% का स्लैब होगा।
रविवार को बस्तर रवाना होने से पहले सीएम साय ने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान जीएसटी से जुड़े सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी सुधार हुए हैं और 22 सितंबर से यह लागू भी हो जाएगा। GST रिफॉर्म का असर हर क्षेत्र में होगा। इससे उद्योग, व्यापार में लाभ होगा। साथ ही कृषि यंत्र के दाम कम होंगे जिससे अन्नदाता किसानों को लाभ होगा। आम लोगों को रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं में काफी राहत मिलेगी।

The post कल से देश में लागू होगा जीएसटी रिफॉर्म, सीएम साय ने कहा इसका फायदा सभी वर्गों को मिलेगा appeared first on ShreeKanchanpath.



