देश दुनिया

172 साल बाद मिज़ोरम में रचा गया इतिहास! पीएम मोदी ने दिखाई 45 सुरंगों और 150 पुलों वाली नई रेल लाइन को हरी झंडी, लागत 8070 करोड़

अंग्रेजों ने 172 साल पहले भारत में रेलवे की शुरुआत की थी। लेकिन पूर्वोत्तर राज्य मिज़ोरम का राजधानी आइज़ोल को आज यानी 13 सितंबर 2025 को यह परिवहन सुविधा मिली है। जी हां, मिज़ोरमवासियों को आज से ट्रेन की सुविधा अपने राज्य में मिल गई है और इसके साथ ही यह विशाल भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिज़ोरम दौरे पर हैं और यहां उन्होंने बइरबी-सैरांग ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को हरी झंडी दिखाई।

8070 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना

इस नई रेल लाइन की लागत 8070 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। इस परियोजना से मिज़ोरम की राजधानी पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ गई है। यह रेल परियोजना बेहद चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में बनाई गई है, जिसमें जटिल भूवैज्ञानिक परिस्थितियों में 45 सुरंगों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा इसमें 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल भी शामिल हैं। इनमें से एक पुल दिल्ली के कुतुब मीनार से भी ऊंचा है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस 2,510 किलोमीटर की दूरी 43 घंटे 25 मिनट में तय करेगी और इसकी औसत गति 57.81 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। आज यानी 13 सितंबर को होने वाली उद्घाटन यात्रा का समय अलग होगा, लेकिन ठहराव, कोचों की संख्या और अन्य विवरण नियमित सेवा जैसे ही रहेंगे।

घोषणा की कि मालगाड़ी सेवाएं तुरंत शुरू होंगी और रविवार से तीन यात्री ट्रेनें भी चलेंगी। यह मिजोरम की कनेक्टिविटी में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।

इन सेवाओं में दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस, कोलकाता ट्राई-वीकली एक्सप्रेस और गुवाहाटी के लिए मिज़ोरम एक्सप्रेस (दैनिक सेवा) शामिल हैं, जिन्हें आगे और विस्तार देने की योजना है।

सिलचर शहर और फिर पूरे देश से जोड़ेगी और सबसे खास कि यह पहली बार मिज़ोरम को भारत के रेलवे नेटवर्क से जोड़ देगी।

2008-2009 में स्वीकृत इस परियोजना को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 8,213.72 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना की आधारशिला 2014 में रखी थी और इसे बनाने का काम 2015 से शुरू होकर 10 साल में पूरा किया गया।

ट्रेन का रूट और टाइमटेबल

उद्घाटन यात्रा के दौरान 20 कोचों वाली यह ट्रेन सुबह 10:00 बजे आइज़ोल से 22 किमी दूर स्थित सैरांग स्टेशन से रवाना होगी और सोमवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 20597 की नियमित सेवाएं 19 सितंबर से शुरू होंगी। यह ट्रेन हर शनिवार को शाम 4:30 बजे सैरांग से प्रस्थान करेगी और सोमवार सुबह 10:50 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 20598 के रूप में सोमवार शाम 7:50 बजे आनंद विहार से चलेगी और मंगलवार को दोपहर 3:15 बजे सैरांग पहुंचेगी।

यह ट्रेन सैरांग और आनंद विहार के बीच 21 स्टेशनों पर रुकेगी जिनमें प्रमुख स्टेशन गुवाहाटी, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, भागलपुर, पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन औरकानपुर शामिल हैं।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button